TRENDING TAGS :
Prayagraj News: बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ उत्पीड़न पर महाकुंभ में भड़के संत, सरकार को चेताया
Prayagraj News: महाकुंभ में निरंजनी अखाड़े की छावनी में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा है कि बांग्ला देश में जिस तरह हिन्दुओं का उत्पीड़न हो रहा है उससे अब पानी सर से ऊपर जा चुका है।
बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ उत्पीड़न पर महाकुंभ में भड़के संत, सरकार को चेताया: Photo- Newstrack
Prayagraj News: महाकुंभ में भी साधु संतो के बीच बांग्लादेश में हिन्दुओं के उत्पीड़न का मुद्दा गरमाने लगा है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने इस मामले से सरकार से अपील किया है कि सरकार इसके लिए तत्काल कदम उठाए।
संत बोले जरूरत पड़ी संत हैं सीमा में जाने को तैयार
प्रयागराज महाकुंभ में बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न के मामले ने एक बार फिर से तूल पकड़ लिया है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने इस मामले में केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने की बात कही है। महाकुंभ में निरंजनी अखाड़े की छावनी में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा है कि बांग्ला देश में जिस तरह हिन्दुओं का उत्पीड़न हो रहा है उससे अब पानी सर से ऊपर जा चुका है। सरकार की इस पर तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उनका कहना है इस मामले पर सरकार अगर खामोश बनी रही तो साधु संत खुद बांग्ला देश की सीमा के लिए कूच करेंगे । हिंदुओं के साथ हो रहे अन्याय और उत्पीड़न पर संत अब खामोश नहीं रहेंगे।
संत सड़कों पर उतर कर करेंगे प्रदर्शन
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने यह भी कहा है कि कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए साधु संत और तेरह अखाड़े अभी शांत हैं। प्रयागराज में जगह जगह जाम की समस्या के चलते साधुओं का सड़क में उतरकर प्रदर्शन से नई समस्या खड़ी हो सकती है जिसे वह खड़ा नहीं करना चाहते। लेकिन अगर कार्यवाही नहीं हुई तो अगले हफ्ते अखाड़े के साधु संत सड़कों में उतरने पर विचार कर सकते है। रविंद्र पुरी के साथ जूना अखाड़ा, निरंजनी अखाड़ा और आवाहन अखाड़े के संत भी मौजूद थे ।