×

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में सात नए पक्के घाट होंगे आकर्षण का केंद्र, 15 नवंबर तक पूरा होगा काम

Maha Kumbh 2025: कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को मेडिटेशन जोन, चेंजिंग रूम, सिटिंग प्लाज़ा, ग्रीन जोन, कैंटीन की होगी सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए काम जारी है।

Syed Raza
Report Syed Raza
Published on: 27 Oct 2024 1:57 PM IST
Maha Kumbh 2025
X

बनाए जा रहे घाट (Pic: Newstrack)

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 की शुरुआत होने से पहले संगम क्षेत्र का अधिकतर स्वरूप काफी बदला हुआ या कहें कि खूबसूरती की मिसाल पेश करने वाला है। विश्वनाथ की नगरी काशी की तर्ज पर कुंभ नगरी प्रयागराज के घाटों का पुनरुद्धार करा रही है। इसके तहत गंगा और यमुना नदी के सात घाटों को नव्य स्वरूप दिया जा रहा है। इसका लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। जानकारों की मानें तो इन घाटों के सौंदर्यीकरण का काम नवंबर महीने तक हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा। श्रद्धालुओं को घाट पर मेडिटेशन जोन, चेंजिंग रूम, सिटिंग प्लाज़ा, ग्रीन जोन, कैंटीन की सुविधा मिलेगी।

आपको बता दें कि जिन 7 घाटों का कायाकल्प किया जा रहा है, उनमें दशाश्वमेध घाट, ज्ञान गंगा घाट (झूंसी), किला घाट (वी आई पी घाट), सरस्वती घाट, रसूलाबाद घाट, नौकायन घाट, और महेवा घाट शामिल है। बाढ़ आने की वजह से बताया जा रहा है कि अब 15 नवंबर के पहले सभी घाटों का सौंदर्यीकरण और सुविधा विस्तार का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

श्रद्धालुओं को मिलेंगी सुविधाएं

महाकुंभ के अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी की बात मानें तो उनका कहना है कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को उच्च दर्जे की सुविधा प्रदान करना है। ऐसे में घाटों का आधुनिकीकरण और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। वहीं इन सुदंर और स्वच्छ बनाने के लिए हरित पट्टी को भी विकसित किया जा रहा है। इन घाटों पर छतरी, हाईमास्ट, पेयजल आदि की व्यवस्था की जा रही है। वहीं स्वच्छ पानी के लिए आरओ को लगाया गया है जबकि सचल टॉयलेट और चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था की गयी है। बता दें कि महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी 2025 को होगी।



Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story