×

Prayagraj MahaKumbh 2025: योगी सरकार के दिव्य, भव्य और स्वच्छ महाकुम्भ का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली गई स्वच्छता रथ यात्रा

Prayagraj MahaKumbh 2025: महाकुम्भ आने वाले सभी श्रद्धालु और पर्यटक जब शहर के बीच से गुजरेंगे तब उन्हें स्वच्छ प्रयागराज की झलक भी देखने को मिले इसी संकल्प को लेकर शहर में स्वच्छ रथ यात्रा निकाली गई।

Syed Raza
Report Syed Raza
Published on: 7 Jan 2025 3:52 PM IST (Updated on: 7 Jan 2025 3:54 PM IST)
Swachhata Rath Yatra was conducted to convey the message of divine, grand and clean Mahakumbh of Yogi Sarkar
X

Prayagraj MahaKumbh 2025-(Photo- Social Media)

Prayagraj MahaKumbh 2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के दिव्य, भव्य और स्वच्छ महाकुम्भ के संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए सरकारी एजेंसियों, जन प्रतिनिधि से लेकर शहर के सभी नगरवासी प्रयास कर रहे हैं। स्वच्छ महाकुम्भ का संदेश लेकर शहर में स्वच्छ रथ यात्रा का आयोजन इसी का हिस्सा है जिसमें बड़ी संख्या में जन सहभागिता देखने को मिली।

स्वच्छ रथ यात्रा ने जगाई स्वच्छ महाकुम्भ की अलख

महाकुम्भ नगर का रास्ता प्रयागराज शहर से होकर गुजरता है। ऐसे में महाकुम्भ आने वाले सभी श्रद्धालु और पर्यटक जब शहर के बीच से गुजरेंगे तब उन्हें स्वच्छ प्रयागराज की झलक भी देखने को मिले इसी संकल्प को लेकर शहर में

(Photo- Social Media)

स्वच्छ रथ यात्रा निकाली गई। स्वच्छ महाकुम्भ का संदेश देने के लिए निकाली गई इस यात्रा को नगर निगम प्रयागराज के महापौर उमेश चंद गणेश केशरवानी ने हरी झंड़ी दिखाकर चौक कोतवाली से रवाना किया। मेयर गणेश केशरवानी का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वच्छ महाकुम्भ के संकल्प को लेकर स्वच्छता रथ निकाला गया है। प्रयागराज स्वच्छ , स्वस्थ और अनुशासित हो इसके लिए यह जन जागरण यात्रा निकाली गई है। लोगों से अपील की जा रही है कि इधर-उधर कूड़ा न फेंके, डस्टबिन का उपयोग करें, सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें। इसमें स्थानीय नागरिकों का बढ़ चढ़कर सहयोग मिल रहा है।

(Photo- Social Media)

नुक्कड़ नाटक और स्वच्छता संगीत बैंड से भी दिया गया संदेश

शहर के कोतवाली चौक से यह स्वच्छता रथ यात्रा नगर निगम प्रयागराज की तरफ से निकाली गई। इसमें एक विशाल स्वच्छ रथ में मां गंगा की भव्य मूर्ति के साथ पेड़ पौधों से सुसज्जित महाकुम्भ के प्रतीक साधुओं के स्कल्पचर तैयार किया गया था। इसे शहर के विभिन्न मार्गों में घुमाया गया।

(Photo- Social Media)

रथ यात्रा का समापन राम भवन चौराहे पर हुआ। इस स्वच्छता रथ यात्रा में रथ के आगे आगे विभिन्न रंगों के डस्टबिन लेकर नुक्कड़ नाटक करने वाले कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देते हुए लोगों से सूखे और गीले कूड़े को अलग रंग के डस्टबिन का इस्तेमाल करने का संदेश दे रहे थे। रथ यात्रा जहां जहां से गुजरी उसका स्वागत किया गया। रथ यात्रा में बड़ी संख्या में सफाई मित्र और नगर निगम के कर्मी भी मौजूद रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story