TRENDING TAGS :
Bharat Ka Famous Tattoo Artist: इस टैटू आर्टिस्ट ने बनाया है वर्ल्ड रिकॉर्ड, प्रयागराज महाकुंभ में दिखा रहे हैं अपना हुनर
Bharat Ka Famous Tattoo Artist: सुदामा दिल्ली के रहने वाले हैं और वहीं सुदामा टैटू के नाम से नाम से शॉप चलाते हैं। लेकिन इस समय प्रयागराज महाकुंभ में स्थानीय टैटू आर्टिस्ट को जागरूक करने के लिए कैम्प लगा रहे हैं।
Bharat Ka Famous Tattoo Artist (Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack)
Bharat Ka Famous Tattoo Artist: आजकल देश में टैटू के दीवानों की संख्या लगातार बढ़ रही है, अपना मनपंसंदीदा टैटू बनवाने के लिए लोग बड़ी दूर-दूर की यात्रा भी कर रहे हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसे टैटू आर्टिस्ट से मिलवाने जा रहे हैं जो टैटू बनाने के लिए कई हज़ारों किलोमीटर का सफ़र करता है। उसकी इस टैटू बनाने की दीवानगी के लिए उसे कई कीर्तिमानों से नवाज़ा भी गया है और इस कीर्तिमान में वर्ड रिकॉर्ड तक शामिल है।
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
आज हम आपको बताने जा रहे हैं सुदामा के बारे में, सुदामा दिल्ली के रहने वाले हैं और वहीं सुदामा टैटू के नाम से नाम से शॉप चलाते हैं। लेकिन इस समय प्रयागराज महाकुंभ में स्थानीय टैटू आर्टिस्ट को जागरूक करने के लिए कैम्प लगा रहे हैं। जहाँ ये टैटू बनाते हैं और साथ ही स्थानीय टैटू आर्टिस्ट को जागरूक करते हैं कि कैसे टैटू बनाते समय साफ़ सफ़ाई का ध्यान रखें।
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
न्यूज़ट्रैक.कॉम की टीम में जब सुदामा से बात कि तो उन्होंने बताया कि उन्होंने सबसे ऊँची पहाड़ी पर टैटू बनाने का वर्ड रिकॉर्ड बनाया है और यह रिकॉर्ड उन्होंने हिमाचल प्रदेश के किन्नौर कैलाश के शिखर पर टैटू बनाकर बनाया है।
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
आपको बता दें कि किन्नौर कैलाश समुद्र तक से करीब 6050 मीटर की ऊंचाई पर है। उन्होंने यह भी बताया कि वह किन्नौर कैलाश के साथ- साथ कई बार केदारनाथ भी गए हैं और वहां मंदिर के सामने उन्होंने वहाँ रहकर टैटू बनाये हैं।
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
टैटू का ट्रेंड बदलता रहता है
सुदामा ने टैटू बनवाने का ट्रेंड हर साल मौसम की तरह बदलता है। पहले लोग अलग-अलग डिजाइन के टैटू बनवाते थे, लेकिन आजकल लोग भगवान के टैटू बनवाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। कई लोग संस्कृत के श्लोक लिखवाने आते हैं तो वहीं कुछ लोग अपनी परिवार के किसी सदस्य की तस्वीर बनवाने आते हैं। सुदामा ने कई सेलिब्रिटी के शरीर पर भी टैटू बनाये हैं।
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
2 हज़ार से लेकर 10 हज़ार तक
अलग-अलग टैटू के अलग-अलग दाम हैं। टैटू के आकार के हिसाब से उसका मूल्य निर्धारित होता है। भगवान के नाम के टैटू की कीमत दो हजार रुपये से शुरू होती है। पहले लोग बड़े टैटू बनवाते थे लेकिन आजकल छोटे टैटू बनवाना पसंद कर रहे हैं। बाकी कई लोग बड़े टैटू बनवाने भी आते हैं तो 500 रुपये स्क्वायर इंच के हिसाब से दाम रेट किया जाता है।