×

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में आपदा का अवसर बना रहे बाइकर्स गैंग के खिलाफ उतरे शिक्षक, शुरू हुई "सेवा की सवारी"

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महा कुम्भ में भी भीड़ को देखते हुए ऐसे सैकड़ों बाइकर्स सड़कों में श्रद्धालुओं की लाचारी का फायदा उठाते दिखे । प्रशासन इनके खिलाफ शिंकजा कस रहा है अब जिले के सरकारी अध्यापक भी उतर आए हैं।

Dinesh Singh
Published on: 2 Feb 2025 10:23 PM IST
Mahakumbh 2025
X

 Mahakumbh 2025 ( Pic- Social- Media)

Mahakumbh 2025; आपदा में भी अवसर खोजने वाले मौके की तलाश में सक्रिय रहते हैं। प्रयागराज महा कुम्भ में भी भीड़ को देखते हुए ऐसे सैकड़ों बाइकर्स सड़कों में श्रद्धालुओं की लाचारी का फायदा उठाते दिखे । प्रशासन इनके खिलाफ शिंकजा कस रहा है अब जिले के सरकारी अध्यापक भी उतर आए हैं।

महाकुम्भ के श्रद्धालुओं के लिए सेवा की सवारी

प्रयागराज महाकुंभ में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए देश के कोने कोने से लोग महाकुंभ पहुंच रहे हैं । श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते प्रशासन ने बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन से चार पहियों के आवागमन पर पर्व के दिन रोक लगा रखी है केवल कुछ मार्गों पर बाइक की अनुमति है । लोग पांच से सात किमी चलकर त्रिवेणी संगम पहुंच रहे हैं। इसमें बहुत से बुजुर्ग श्रद्धालु भी है जो बड़ी मुश्किल से पैदल चल पा रहे हैं। इन बुजुर्गों के लिए जिले के प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों ने सेवा की सवारी लॉन्च की है।

युवा शिक्षकों का एक ग्रुप अपनी बाइक लेकर इन बुजुर्गों को निःशुल्क कुंभ क्षेत्र तक पहुंचा कर उनकी सेवा कर रहे हैं। सेवा की सवारी को शुरू करने वाले शिक्षक विवेकानंद बताते हैं कि शहर में कुछ बाइकर्स ने आपदा को अवसर बना लिया था। श्रद्धालुओं से मनमाने पैसे लेकर मजबूरी का उठाते हुए कुंभ नगरी का नाम बदनाम कर रहे थे। ऐसे में युवा शिक्षकों ने इसका जवाब देने के लिए सेवा की सवारी की शुरुआत की है। इसमें पचास से अधिक शिक्षक अपनी बाइक से बुजुर्ग श्रद्धालुओं को निशुल्क उनके कुंभ क्षेत्र के नजदीकी स्थान पर पहुंचा रहे हैं।

50 से अधिक बाइकर्स पर पुलिस कर चुकी है कार्यवाही

महाकुंभ में मकर संक्रांति स्नान पर्व से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं का कुंभ नगरी पहुंचना जारी है। भीड़ प्रबंधन के चलते शहर के प्रमुख इलाकों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर बंद कर दिया जिसके बाद आपदा को अवसर बनाने वाले सैकड़ों युवाओं ने अपनी बाइक से इन श्रद्धालुओं से मनमाने पैसे लेकर कुंभ क्षेत्र पहुंचाना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया में इन बाइकर्स की तस्वीरें वायरल हुई जिसके बाद 50 से अधिक इन बाइकर्स पर पुलिस ने कार्यवाही की। चालान काटे गए बावजूद के छुप छुप कर ये बाइकर्स सक्रिय बने रहे ।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story