×

Prayagraj News: गुड्डू मुस्लिम के घर पर पुलिस ने की कुर्की की कार्यवाही, उमेश पाल हत्याकांड का है मुख्य आरोपी

Prayagraj News: गुड्डू मुस्लिम पर पुलिस रिकॉर्ड में एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। गुड्डू मुस्लिम बम बनाने का मास्टर था और उसने उमेश पाल और दो गनर के मामले में दर्जनों बम उमेश और गनर पर मारे थे जिसका वीडियो भी सामने आया था।

Syed Raza
Report Syed Raza
Published on: 2 Dec 2023 5:45 PM IST
X

Prayagraj News(Pic:Newstrack)

Prayagraj News: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी और 5 लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ आज यानी 02 दिसबंर को प्रयागराज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। प्रयागराज पुलिस ने शहर के चक निरातुल इलाके में गुड्डू मुस्लिम के तीन मंजिला मकान पर कुर्की की कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस ने बाकायदा डुगडुगी बजाकर पहले कुर्की की कार्यवाही का ऐलान किया और फिर कुर्की की कार्यवाही की है। गुड्डू मुस्लिम पर 5 लाख का इनाम है और वह कई महीनों से फरार चल रहा है।

गुड्डू मुस्लिम पर पुलिस रिकॉर्ड में एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। गुड्डू मुस्लिम बम बनाने का मास्टर था और उसने उमेश पाल और दो गनर के मामले में दर्जनों बम उमेश और गनर पर मारे थे जिसका वीडियो भी सामने आया था। अतीक अहमद के बेटों की आर्थिक मदद करने के अलावा गुड्डू अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन का खास राजदार था।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story