TRENDING TAGS :
Prayagraj MahaKumbh 2025: खिड़की से रेल टिकट खरीदने के झंझट से छुट्टी, महाकुंभ के लिए रेलवे ने लागू की नई व्यवस्था
Prayagraj MahaKumbh 2025: कुंभ नगरी रेल के माध्यम से आने जाने वाले श्रद्धालुओं को अब टिकट की खिड़की पर धक्के नहीं खाने होंगे। ड्यूटी में तैनात रेलवे वाणिज्य के कर्मचारियों के जैकेट के पीछे छपे QR कोड को स्कैन करके यात्री अपनी यात्रा का अनारक्षित टिकट ले सकते हैं।
Prayagraj MahaKumbh 2025: जनवरी 2025 में प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ के यूपी की योगी सरकार के अलावा केंद्र सरकार भी श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने में लगी है। रेल टिकट को लेकर रेलवे ने आज नई व्यवस्था शुरू की है जिससे श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी।
महाकुंभ में रेलवे टिकट की विंडो पर नहीं दिखेगी भीड़
प्रयागराज पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने प्रयागराज महाकुंभ आने वाले यात्रियों को नए साल का बड़ा तोहफा दिया है। कुंभ नगरी रेल के माध्यम से आने जाने वाले श्रद्धालुओं को अब टिकट की खिड़की पर धक्के नहीं खाने होंगे। ड्यूटी में तैनात रेलवे वाणिज्य के कर्मचारियों के जैकेट के पीछे छपे QR कोड को स्कैन करके यात्री अपनी यात्रा का अनारक्षित टिकट ले सकते हैं। इसके लिए UTS ऐप यात्रियों को डाउनलोड करना होगा। कोड स्कैन स्कैन करते ही एक लिंक मिलेगा, जो सीधे मोबाइल ऐप पर ले जाएगा। इसी से यात्री ऑनलाइन भुगतान कर अपना टिकट खुद ही बुक कर सकते हैं।
महाकुंभ में रेलवे की तैयारियों का रेल मंत्री ने लिया जायजा
महाकुंभ आने वाले 20 फीसदी यात्री रेलवे की सेवा लेकर आएंगे । ऐसे में लगभग 20 लाख लोग प्रतिदिन महाकुंभ में रेल सेवा का उपयोग करेंगे । इनकी सहूलियत के रेल मंत्रालय की तरफ से की गई तैयारियों की हकीकत केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानी। रेल मंत्री ने बताया कि महाकुंभ के लिए पिछले दो साल से की जा रही तैयारियों में 5000 करोड़ खर्च किए जा चुके हैं। रेलवे की तरफ से महाकुंभ में 13 हजार ट्रेनों के संचालन की योजना है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।
महाकुंभ के समय देशभर के 50 शहरों से महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज के लिए चलाई जाएंगी।