×

Prayagraj News: योगी के नारे से फूलपुर में खिला कमल, भाजपा बोली नहीं बटे इसी लिए जीते

Prayagraj News: फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल की जीत के साथ इस सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लग गई है। 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशी के रूप में प्रवीण पटेल ने इस सीट पर जीत हासिल की थी।

Dinesh Singh
Published on: 23 Nov 2024 9:15 PM IST
BJP candidate Deepak Patel wins Phulpur seat of Prayagraj
X

प्रयागराज की फूलपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल की जीत: Photo- Newstrack

Prayagraj News: भाजपा ने यूपी विधानसभा के उप चुनाव में जबरदस्त कामयाबी हासिल की है। जिन सीटों पर जीत हासिल की है उसमे प्रयागराज की फूलपुर सीट भी शामिल है । यह चुनाव सीएम योगी के नारे कटेंगे तो बटेंगे बनाम पीडीए देखा जा रहा था । जिसमे योगी का नारा हिट रहा है। फूलपुर में भी भाजपा की जीत पार्टी के पदाधिकारी और विधायक इसी का नतीजा बता रहे हैं।

भाजपा की फूलपुर में जीत की हैट्रिक

फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल की जीत के साथ इस सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लग गई है। 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशी के रूप में प्रवीण पटेल ने इस सीट पर जीत हासिल की थी। इस बार कांटे की टक्कर में दीपक पटेल ने सपा के मो. मुज्तबा सिद्दीकी को 11305 मतों की शिकस्त देकर इस सीट पर लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। भाजपा का कहना है कि बटेंगे तो कटेंगे का मैजिक यहां भी रंग लाया है और पीडीए का नारा फ्लॉप हो गया।

सांप्रदायिक ध्रवीकरण ने दिखाया रंग

फूलपुर सीट में कुल 4 लाख 7 हजार वोटर्स हैं। यहां 43.7 फीसदी मतदान हुआ था। आज हुई मतगणना में कुल 177514 वोटर्स के मत वैध पाए गए। भाजपा और सपा के बाद तीसरे स्थान पर बसपा रही। बसपा के जितेंद्र कुमार सिंह ने यहां 20,342 मत हासिल किए जबकि आजाद आर्मी के प्रत्याशी शाहिद खान ने 4449 और कांग्रेस के बगावती प्रत्याशी सुरेश यादव ने 1389 मत हासिल किए। नोटा में 1145 वोट पड़े। सियासी जानकार मानते हैं कि दलित मतदाता बाहुल्य इस सीट में मुस्लिम अल्पसंख्यक प्रत्याशी को टिकट देकर सपा ने बीजेपी को साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण का मौका दे दिया। सीएम योगी के बटोगे तो कटोगे के नारे ने इसे खूब भुनाया। भाजपा के एम एल सी सुरेंद्र चौधरी भी इसी की तस्दीक करते हैं।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story