×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP News: प्रयागराज में 221 स्कूल होंगे बंद! क्या होगा बच्चों का भविष्य?

UP News: जब तक मान्यता नहीं मिलती है तब तक स्कूल बंद रखने की हिदायत दी गई थी। इसके बाद भी तमाम विद्यालयों ने ध्यान नहीं दिया। अब सभी बिना मान्यता वाले स्कूलों पर एक लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है।

Jugul Kishor
Published on: 19 Dec 2023 10:09 AM IST (Updated on: 19 Dec 2023 11:05 AM IST)
UP News
X

सांकेतिक तस्वीर (सोशल मीडिया)

UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में बिना मान्यता के 221 विद्यालय संचालित हो रहे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ऐसे स्कूलों को चिन्हित कर नोटिस जारी किया है, साथ ही सभी विद्यालयों पर एक-एक लाख रूपए का जुर्माना भी लगाया गया है। इसके अलावा सभी स्कूल संचालकों को केवल सात दिन का समय दिया गया है। यदि निर्धारित समय में जुर्माना की राशि जमा नहीं की गई तो उसके बाद कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

इन विद्यालयों को जारी हुआ नोटिस

जानकारी के मुताबिक जनपद के नगर क्षेत्र के नौ, उरुवा के तीन, शंकरगढ़ के दो, कौधियारा के दो, बहादुरपुर के 23, मेजा के दो, जसरा के तीन, चाका के आठ, कौड़िहार के 15, मऊआइमा के 16, करछना के पांच, होलागढ़ के 11, हंडिया के छह, सोरांव के छह, सैदाबाद के 15, बहरिया के 20 अमान्य स्कूलों को नोटिस देकर जुर्माना भी लगाया गया है। इसीक्रम में धनूपुर में 19, कौड़िहार प्रथम में 16, मांडा में 14, प्रतापपुर में छह, फूलपुर में 14 और कोरांव में छह स्कूलों पर कार्रवाई की गई है।

स्कूलों को सात दिन का दिया गया समय

बता दें कि बीते दिनों बेसिक शिक्षा विभाग ने बिना मान्यता के चलने वाले स्कूलों के खिलाफ अभियान चलाया था। उन्हें नोटिस देकर स्कूल बंद कराने के साथ अवसर दिया था कि यदि वे नियम-शर्तों को पूरा करते हैं तो मान्यता लेने की प्रक्रिया पूरी कर लें। जब तक मान्यता नहीं मिलती है तब तक स्कूल बंद रखने की हिदायत दी गई थी। इसके बाद भी तमाम विद्यालयों ने ध्यान नहीं दिया। अब सभी बिना मान्यता वाले स्कूलों पर एक लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। विद्यालय बंद करने की हिदायत दी गई है।

75 विद्यालयों के स्टाफ का वेतन रोका गया

परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण के स्तर को सुधारने का लगातार प्रयास किया जा रहा है, इसके बावजूद 75 विद्यालयों में 50 प्रतिशत भी छात्रों की उपस्थित नहीं है। इन सभी स्कूलों में उपस्थित बढ़ाने का निर्देश देने के साथ ही कार्रवाई कर जानकारी देने का निर्देश दिया गया है। संबंधित सभी स्कूलों के सभी स्टाफ का दिसंबर को वेतन भी रोक दिया गया है।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story