TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Board Exam Date 2025: घोषित हुईं एग्जाम की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से हो सकती है देरी

UP Board Exam Date 2025: प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं फरवरी माह में करवाना संभव नहीं हो सकेगा।

Shishumanjali kharwar
Published on: 18 Nov 2024 10:57 AM IST
up board 2025
X

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की संभावित तिथि घोषित (सोशल मीडिया)

UP Board 2025: साल 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ के स्नान होंगे। पौष पूर्णिमा (13 जनवरी) से महाकुंभ की शुरूआत होगी। वहीं महाशिवरात्रि (26 फरवरी) को आखिरी स्नान के साथ महाकुंभ संपन्न हो जाएगा। महाकुंभ में देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे। ऐसे में प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं फरवरी माह में करवाना संभव नहीं हो सकेगा।

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 26 फरवरी के बाद ही होगीं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने महाकुंभ के बाद परीक्षाएं कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में कुल 54,38,597 परीक्षार्थी शामिल होंगे। हाईस्कूल की परीक्षा में 27,40,151 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 26,98,446 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी न होने और नकल विहीन कराने के लिए इस बार एआई का इस्तेमाल किया जाएगा।

बोर्ड का मानना है कि महाकुंभ में देश ही नहीं, दुनिया के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ संगम नगरी में उमड़ेगी। ऐसे में बोर्ड परीक्षाएं आखिरी स्नान पर्व के बाद ही शुरू होगीं। साल 2024 में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो गई थीं। पिछले पांच साल के दौरान सिर्फ 2022 में कोरोना के चलते ही यूपी बोर्ड परीक्षा मार्च माह में कराई गई थी। लेकिन साल 2025 में महाकुंभ के चलते बोर्ड परीक्षाएं मार्च में शुरू होगीं।

दिसंबर-जनवरी माह में होगीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अध्ययनरत छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन दिसंबर माह से शुरू हो जाएगा। दिसंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच प्रैक्टिकल परीक्षाएं करवा दी जाएंगी। थ्योरी एग्जाम के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्द ही शासन के आदेश के अनुसार तिथियों की घोषणा कर देगा।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story