×

Prayagraj MahaKumbh 2025: UP रोडवेज ने कसी कमर, माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं को महाकुम्भ पहुंचाने के लिए की अतिरिक्त व्यवस्था, 750 शटल बसों का बेड़ा तैयार

Prayagraj MahaKumbh 2025: महाकुंभ के लिए 3050 बसें पूर्व से ही आवंटित है। 3050 बसों के अतिरिक्त माघ पूर्णिमा एवं आगे के स्नान के लिए 1200 बसे रिजर्व में रखी गई हैं, जिससे कि आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।

Network
Newstrack Network
Published on: 11 Feb 2025 10:55 PM IST
Prayagraj MahaKumbh 2025
X

माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं को महाकुम्भ पहुंचाने के लिए रोडवेज ने की अतिरिक्त व्यवस्था (Photo- Social Media)

Prayagraj MahaKumbh 2025: प्रयागराज में त्रिवेणी के तट पर लगे आस्था के जन समागम में माघ पूर्णिमा स्नान पर्व के पहले श्रद्धालुओं और पर्यटकों का जन सैलाब उमड़ रहा है। यूपी रोडवेज ने इन आगंतुकों को वापस उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कमर कस ली है । अलग से आरक्षित बसों के अलावा कनेक्टिंग सेवा के लिए शटल बसों का एक बेड़ा भी तैयार है।

श्रद्धालुओं को घर वापसी के लिए 1200 रोडवेज बस आरक्षित

प्रयागराज महाकुम्भ में 11 फरवरी की शाम तक 45 करोड़ लोग त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगा चुके हैं। प्रदेश की योगी सरकार इन्हें सकुशल, सुव्यवस्थित इन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचाने के पूरी तन्मयता से कार्य कर रही। यूपी रोडवेज ने अब माघ पूर्णिमा के स्नान के लिए अपनी कमर कस ली है।

उत्तर प्रदेश परिवहन परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह (Photo- Social Media)

परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने बताया

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने बताया कि महाकुम्भ-2025 मेला के मुख्य स्नान पर्वों के सफल संचालन के लिये यात्रियों की अधिसंख्य उपलब्धता के दृष्टिगत बसों की पूर्ति हेतु 1200 अतिरिक्त ग्रामीण बसों की वृद्धि कर, क्षेत्रवार आवंटन किया गया है।

इसके अलावा महाकुंभ के लिए 3050 बसें पूर्व से ही आवंटित है। 3050 बसों के अतिरिक्त माघ पूर्णिमा एवं आगे के स्नान के लिए 1200 बसे रिजर्व में रखी गई हैं, जिससे कि आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। महाकुम्भ क्षेत्र से चार अस्थाई बस स्टेशन पहुंच रहे आगंतुकों के लिए हर 10 मिनट में रोडवेज बस मिलेगी।

महाकुम्भ की कनेक्टिविटी के लिए हर 2 मिनट में शटल सेवा

प्रयागराज महाकुम्भ के माघ पूर्णिमा स्नान पर्व में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जन सैलाब महाकुम्भ पहुंच रहा है। शहर के चारों तरफ बनाए गए अस्थाई बस स्टेशन में जहां रोडवेज का बसों का बेड़ा तैयार है तो वहीं इन अस्थाई बस स्टेशन से महाकुम्भ के नजदीक के स्थानों तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए 750 शटल बसें मौजूद हैं।

रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक हर 2 मिनट में शटल सेवा उपलब्ध है। बस स्टेशन में भीड़ न होने पाए इसके लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है। परिवहन राज्य मंत्री ने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगे आने वाले दिनों में सभी अमृत स्नान के साथ ही आम दिनों में भी श्रद्धालुओं को बसों की कोई समस्या ना हो।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story