TRENDING TAGS :
UPPCS Result: देवबंद के सिद्धार्थ ने किया टॉप, प्रयागराज के प्रेम शंकर दूसरे तो हरदोई के सात्विकरहे तीसरे स्थान पर
UPPCS Result: चयनित अभ्यर्थियों में 167 पुरुष और 84 (33.46 फीसदी) महिलाएं हैं। पीसीएस-2023 की टॉप टेन मेरिट में आठ पुरुष एवं दो महिलाएं शामिल हैं तो वहीं टॉप 20 मेरिट में 13 पुरुष एवं सात महिलाएं शामिल हैं। महिला वर्ग में मेरठ की शुभि गुप्ता अव्वल रही जबकि मेरिट में उन्हें सातवां स्थान मिला है।
UPPCS Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को प्रतिष्ठित राज्य प्रशासनिक सेवा-पीसीएस का परिणाम घोषित कर दिया है। पीसीएस परीक्षा में देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता ने टॉपर किया है। प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडेय दूसरे और हरदोई के सात्विक श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रहे। वहीं महिला वर्ग में मेरठ की शुभी गुप्ता शीर्ष स्थान पर रहीं। इस बार पीसीएस में 167 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है जिसमें 84 महिलाएं शामिल हैं।
महिला वर्ग में मेरठ की शुभि गुप्ता अव्वल
चयनित अभ्यर्थियों में 167 पुरुष और 84 (33.46 फीसदी) महिलाएं हैं। पीसीएस-2023 की टॉप टेन मेरिट में आठ पुरुष एवं दो महिलाएं शामिल हैं तो वहीं टॉप 20 मेरिट में 13 पुरुष एवं सात महिलाएं शामिल हैं। महिला वर्ग में मेरठ की शुभि गुप्ता अव्वल रही जबकि मेरिट में उन्हें सातवां स्थान मिला है। 19 प्रकार के पदों के लिए 251 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित घोषित किया गया है। इस बार आयोग ने आठ माह नौ दिन में परिणाम देकर नया कीर्तिमान बनाया है।
चयनितों में ओबीसी श्रेणी के 77, एससी श्रेणी के 55 और एसटी श्रेणी के दो अभ्यर्थी शामिल हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित एक पद और अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित एक पद यानी दो पद संगत श्रेणी में उपयुक्त अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण खाली रह गए। आयोग ने इन दोनों पदों के पुनर्विज्ञापन की संस्तुति की है।
प्रारंभिक परीक्षा 14 मई 2023 को हुई थी
पीसीएस-2023 की प्रारंभिक परीक्षा 14 मई 2023 को हुई थी, जिसके लिए 565459 अभ्यर्थी पंजीकृत थे और इनमें से 345022 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। आयोग ने 26 जून 2023 को प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया था, जिसमें 4047 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था।
मुख्य परीक्षा में 3658 अभ्यर्थी शामिल हुए थे
26 से 29 सितंबर तक प्रयागराज और लखनऊ के केंद्रों में आयोजित की गई मुख्य परीक्षा में 3658 अभ्यर्थी शामिल हुए थे और इनमें से 451 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया था। इंटरव्यू आठ से 12 जनवरी तक आयोजित किए गए और आयोग ने इंटरव्यू के बाद 11वें दिन अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया।
देखें लिस्ट-