×

Prayagraj News: वाराणसी दिल्ली वंदे भारत, प्रयागराज जं. पर इन्होंने दिखायी हरी झंडी

Prayagraj News: प्रयागराज जंक्शन पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।मंत्री नन्दी ने कहा कि 20 कोच वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस विश्व स्तर की यात्री सुविधाओं से परिपूर्ण है

Syed Raza
Report Syed Raza
Published on: 16 Sept 2024 9:10 PM IST
Prayagraj News ( Pic- Newstrack)
X

Prayagraj News ( Pic- Newstrack)

Prayagraj News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से लोकार्पित भारत की पहली 20 कोच वाली वाराणसी से दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रयागराज जंक्शन पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।मंत्री नन्दी ने कहा कि 20 कोच वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस विश्व स्तर की यात्री सुविधाओं से परिपूर्ण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दो दिन में 11 वंदे भारत एक्सप्रेस विभिन्न रूटों पर देश को समर्पित की गई है।

2014 बाद रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर में हुआ काफी सुधार

मंत्री नन्दी ने कहा कि सोमवार को प्रधानमंत्री द्वारा वंदे भारत ट्रेनों को हरी झण्डी दिखाने के साथ ही उत्तर प्रदेश से संचालित वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 13 हो गई है, जो रेल यात्रियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत आकार ले रहा है। 2014 के पहले जहां रेलवे का इंफ्रास्ट्रक्चर सिस्टम काफी खराब था, आज बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं के साथ भारतीय रेल नए रिकार्ड बना रहा है और यात्रियों को बेहतर यात्री सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।

जल, थल, नभ हर जगह परिवहन के क्षेत्र में आगे है उत्तर प्रदेश

आज 16 हजार किलोमीटर रेल का नेटवर्क है उत्तर प्रदेश में। 22 एयरपोर्ट के नेटवर्क का गौरव उत्तर प्रदेश को प्राप्त होने जा रहा है। वाराणसी से हल्दिया तक देश के पहले जलमार्ग पर आवागमन शुरू हो गया है, जिसे प्रयागराज तक बढ़ाया जा रहा है। वहीं एक्सप्रेसवे की बात करें तो 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया तो पूरे देश के एक्सप्रेसवे का 33.7 प्रतिशत एक्सप्रेसवे अकेले उत्तर प्रदेश में हो गया। मेरठ से प्रयागराज तक 594 किलोमीटर लम्बे एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसे दिसम्बर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य है। जिसके पूर्ण होते ही उत्तर प्रदेश में देश के एक्सप्रेसवे का 50 प्रतिशत नेटवर्क हो जाएगा।

इस अवसर पर सांसद प्रवीण पटेल, विधान परिषद सदस्य केपी श्रीवास्तव, विधायक बारा वाचस्पति, विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्य, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, महापौर गणेश केसरवानी, डीआरएम प्रयागराज हिमांशु बडोनी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story