×

IAS Vijay Kiran Anand: कौन हैं आईएएस विजय किरण आनंद, जिन्हें सौंपी गयी है महाकुंभ मेले की जिम्मेदारी

IAS Vijay Kiran Anand: सबसे खास बात यह है कि महाकुंभ मेले के लिए बनाये गये नये जनपद के विजय किरण आनंद पहले जिलाधिकारी नियुक्त किये गये हैं।

Shishumanjali kharwar
Published on: 13 Jan 2025 12:40 PM IST
ias vijay kiran anand
X

ias vijay kiran anand

IAS Vijay Kiran Anand Mahakumbh DM: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरूआत हो चुकी है। त्रिवेणी के घाट पर श्रद्धालुओं आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं को यहां पहुंचने और स्नान करने और फिर अपने गंतव्य तक जाने में किसी भी तरह की असुविधा न हो। इसके लिए प्रषासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है। सरकार ने महाकुंभ की तैयारियों का जिम्मा आईएएस अधिकारी विजय किरण आनंद को सौंपा है।

आईएएस विजय किरण आनंद ने सरकार की मंशा के अनुरूप महाकुंभ का भव्य अरेंजमेंट भी किया है। सबसे खास बात यह है कि महाकुंभ मेले के लिए बनाये गये नये जनपद के विजय किरण आनंद पहले जिलाधिकारी नियुक्त किये गये हैं। इससे पहले भी विजय किरण आनंद साल 2017 में माघ मेला और साल 2019 के अर्द्धकुंभ के मेलाधिकारी पद का दायित्व संभाल चुके हैं। आइए जानते हैं कौन हैं आईएएस विजय किरण आनंद के बारे में।

कौन हैं आईएएस विजय किरण आनंद

विजय किरण आनंद साल 2009 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। बेंगलुरू में जन्में विजय किरण आनंद ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की पढ़ाई की है। पढ़ाई पूरी होने के बाद विजय किरण आनंद ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की। अपनी मेहनत और लगन के दम पर वह यूपीएससी क्रेक कर आईएएस अधिकारी बन गये। ट्रैनिंग के बाद उनकी पहली तैनाती बतौर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बागपत जनपद में हुई थी। यहां उन्होंने दो साल तक अपने दायित्वों का निर्वहन किया।

इसके बाद उन्हें बाराबंकी जनपद में सीडीओ के पद पर तैनाती दी गयी। यहीं नहीं आईएएस विजय किरण आनंद मैनपुरी, बिजनौर, वाराणसी, फिरोजाबाद, उन्नाव, गोरखपुर और शाहजहांपुर के जिलाधिकारी पद का कार्यभार भी संभाल चुके हैं। विजय किरण आनंद इससे पहले स्कूल शिक्षा के महानिदेशक (डीजीएसई) नियुक्त थे। जुलाई 2024 में उन्हें कुंभ मेला के प्रभारी पद का दायित्व सौंपा गया था। इइस अब उन्हें महाकुंभ मेले के लिए बनाये गये जनपद का पहला जिलाधिकारी बनाया गया है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story