×

दहेज के लिए की 5 महिनें की प्रेग्नेंट बहु की हत्या, शव को जलाया

Admin
Published on: 16 March 2016 4:47 PM IST
दहेज के लिए की 5 महिनें की प्रेग्नेंट बहु की हत्या, शव को जलाया
X

बुलंदशहरः सिकन्दराबाद क्षेत्र में ससुर ने दहेज के लिए अपनी पांच महिने की प्रेग्नेंट बहु की डंडे से पीट कर हत्या कर दी। आरोपी ने मृतिका के शव को खेत में बने बिटोरे में रखकर जला दिया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर राख को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी ससुर को अरेस्ट कर लिया है।

क्या है मामला

-मोलाबाद निवासी राजवीर के बेटे इन्द्रजीत की शादी 2015 में राजबाला के साथ हुई थी।

-इन्द्रजीत दिल्ली में एक प्राईवेट कंपनी में नौकरी करता है।

-इन्द्रजीत के पिता राजवीर दहेज के लिए राजबाला के साथ मारपीट करते थे।

-मंगलवार की देर रात राजवीर शराब के नशे में घर पहुंचा और राजबाला के साथ मारपीट करने लगा।

-राजवीर ने पांच महिने की प्रेग्नेंट बहु की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

-आरोपी राजवीर ने मृतिका के शव को पड़ोसी के खेत में बने बिटोरे में रखकर जला दिया।

-बिटोरे में लगी आग को देखकर मौके पर पहुंचे लोगों ने खेत में खून के निशान देखें।

-लोगों ने पुलिस को फोन पर सूचना दी।

-सूचना पर पहुंची पुलिस ने जलते हुए बिटोरे को बुझाया।

-पुलिस ने मृतका के शव की हड्डियों को बरामद किया।

क्या कहती है पुलिस

-एसपी सिटी ने कहा कि घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।

-मौके से बरामद राख और हड्डियों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

-मृतिका के परिजनों की तहरीर पर आरोपी ससुर राजवीर को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।



Admin

Admin

Next Story