×

Premanand Ji Maharaj News: प्रेमानन्द जी महराज के सुबह की यात्रा का विरोध करना NRI सोसाइटी को पड़ा महंगा, अब चरणों में हुआ दंडवत

Premanand JI Maharaj News: वृंदावन में प्रेमानन्द जी महाराज के सुबह की यात्रा को एनआरआई NRI सोसाइटी वालों को महंगा पड़ गया। एनआरआई सोसाइटी के अध्यक्ष महाराज जी के चरणों में जाकर माफी मांग रहे हैं।

Sakshi Singh
Published on: 16 Feb 2025 6:42 PM IST
Premanand JI Maharaj Padyatra
X

Premanand JI Maharaj Padyatra

Premanand JI Maharaj Padyatra: वृंदावन में प्रेमानन्द जी महाराज के सुबह की यात्रा को एनआरआई NRI सोसाइटी वालों को महंगा पड़ गया। पूरे वृंदावन में इस सोसाइटी को बहिष्कार कर दिया गया है। अब एनआरआई सोसाइटी के अध्यक्ष महाराज जी के चरणों में जाकर माफी मांग रहे हैं।

4 मिनट 13 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें NRI सोसाइटी के अध्यक्ष महराज जी के चरणों में जाकर दंडवत प्रणाम करते हुए नजर आ रहे हैं। महाराज जी से बात कर रहे हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले NRI ग्रीन सोसाइटी के निवासियों ने संत प्रेमानन्द जी महाराज की देर रात में निकलने वाली पदयात्रा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।

अब उसी NRI सोसाइटी के अध्यक्ष प्रेमानंद महाराज जी के पास आए और महाराज जी के चरणों में लेटकर माफी मांगी। अध्यक्ष ने स्वीकार किया कि उनकी सोसाइटी वाले लोगों ने कुछ यूट्यूबर को भड़का दिया था जिसके कारण यह सब हुआ है। NRI ग्रीन सोसाइटी ने महाराज जी से यात्रा पुन: शुरू करने का आग्रह किया है। हालांकि खबर सामने आ रही है कि अब जल्द ही प्रेमानंद महाराज जी की देर रात वाली पद यात्रा भी शुरू हो सकती है।

वायरल वीडियो




Sakshi Singh

Sakshi Singh

Senior Content Writer

मेरा नाम साक्षी सिंह है। मूलत: प्रयागराज की रहने वाली हूं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने बैचलर और मास्टर दोनों ही जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विषय से किया है। पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक जागरण (प्रिंट) से किया। दैनिक भास्कर (डिजिटल) में प्रयागराज में फील्ड रिपोर्टर रही। इसके बाद मैंने अमृत विचार, राजस्थान पत्रिका और नवभारत डिजिटल में लगभग 18 महीने बतौर कंटेट राइटर काम किया। इस संस्थान में नेशनल और इंटरनेशनल की रियल टाइम की खबरें लिखती रही। इसके साथ ही इस संस्थान में मैंने यहां शिफ्ट इचार्ज के तौर पर टीम भी लीड किया है। इस क्षेत्र में काम करते हुए लगभग साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो गए हैं। मेरी रुचि और पकड़ लगभग सभी विषयों पर है। लेकिन इंडियन पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन्स में विशेष दिलचस्पी है।

Next Story