TRENDING TAGS :
Ayodhya News: अयोध्या को विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित करने की तैयारी
Ayodhya News Today: अयोध्या विजन डाक्यूमेंट 2047 के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा, ने आयुक्त सभागार में समीक्षा की।
Ayodhya News Today: अयोध्या विजन डाक्यूमेंट 2047 के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा, ने आयुक्त सभागार में समीक्षा की। मण्डलायुक्त ने कहा कि पंचकोसी एवं 14 कोसी परिक्रमा अयोध्या का महत्वपूर्ण कार्य है, इसमें पंचकोसी के आबादी में 16 मीटर तथा 14 कोसी के मार्ग को 20 मीटर सम्बंधी डीपीआर के अनुसार कार्यवाही किया जाय तथा नगर निगम सामान्य जनसुविधाओं के विकास के लिए इन मार्गो पर निर्धारित चौड़ीकरण के आधार पर ही कार्यवाही करें। साथ ही साथ अयोध्या बसखारी मार्ग, दर्शननगर भरतकुण्ड मार्ग, सुल्तानपुर राष्ट्रीय मार्ग आदि मार्गो पर जो पेड़ आदि की कटाई हो रही है।
उसमें तेजी से कार्य किया जाय तथा वन निगम से कोई प्रतिनिधि उपस्थित नही था जिस पर उन्होंने वन निगम के एमडी को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित मार्ग में आने वाले काश्तकारों के बैनामा की कार्यवाही तेजी से करायी जाय इसके लिए लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी या सम्बंधित कार्यदायी विभाग के अधिकारी व्यापक प्रचार प्रसार तथा पोर्टल तैयार कर आवश्यक कार्यवाही करें जिससे कि काश्तकारों को कोई समस्या का सामना न करना पड़े और सुगमता से अपनी भूमि की रजिस्ट्री करवा सकें।
श्रम विभाग के अन्तर्गत निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण सही गुणवत्ता तथा शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राम पथ मार्ग के सुदृढ़ीकरण की प्रक्रिया में तेजी लायी जाय। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव एवं परियोजना निदेशक ने पिछली बैठक की कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, अन्य अपर जिलाधिकारी प्रभाकांत अवस्थी, अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक आर0पी0 सिंह,
विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के मुख्य/अधिशाषी अभियन्ता गण, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी धीरेन्द्र यादव सहित एयरपोर्ट अर्थारिटी, पीडब्लूडी, नगर निगम, राजस्व, जलनिगम, सिंचाई, विद्युत आदि विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा कमेटी) की बैठक सांसद लल्लू सिंह की अध्यक्षता में 23 नवम्बर को 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी है। बैठक में सांसद व विधायक गण के अतिरिक्त अन्य किसी सदस्य के प्रतिनिधि द्वारा भाग नही लिया जायेगा। उक्त जानकारी मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव ने दी है।