×

प्रेजेंटेशन पार्ट 2- CM योगी चेक करेंगे सूबे की बिजली का करंट, ऊर्जा समेत 6 विभागों की परीक्षा

दरअसल, इस प्रस्तुतीकरण को इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि इसमें बिजली के तारों का करंट चेक किया जाएगा और यह भी कि बिजली विभाग की असली सेहत है कैसी।

zafar
Published on: 6 April 2017 5:50 AM IST
प्रेजेंटेशन पार्ट 2- CM योगी चेक करेंगे सूबे की बिजली का करंट, ऊर्जा समेत 6 विभागों की परीक्षा
X
UP: RSS पदाधिकारियों से मिले CM आदित्यनाथ, सुशासन और कार्य योजना पर की बातचीत

ANURAG SHUKLA

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिक्षा विभाग के बाद अब गुरुवार को 6 विभागों का प्रेजेंटेशन लेंगे। इस बार अवस्थापना, सूक्ष्म लघु उद्योग, हथकरघा, खादी, ऊर्जा और अतिरिक्त उर्जा विभागों का नंबर है। शिक्षा विभाग का प्रेजेंटेशन लंबा खिंच कर देर रात तक चला था। इसलिए योगी सरकार का यह प्रेजेंटेशन पहले से ही चर्चा में है।

कब किस विभाग का होगा प्रेजेंटेशन

इस बार भी प्रेजेंटेशन के लिए वही शाम 6 से 9 बजे तक का समय रखा गया है। हर विभाग को आधे आधे घंटे का समय दिया गया है। सबसे पहले अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग अपना प्रेजेंटेशन देगा। इसके बाद सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग विभाग का नंबर आएगा। उसके बाद हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग। फिर ऊर्जा विभाग का प्रेजेंटेशन होगा। सबसे बाद में अतिरिक्त ऊर्जा विभाग के प्रजेंटेशन का नंबर आएगा।

पिछली बार सुर्खियां बटोर गया था प्रेजेंटेशन

उत्तर प्रदेश सरकार का पहला प्रेजेंटेशन सुर्खियों में था। दरअसल प्रेजेंटेशन कुछ ज्यादा ही खिंच गया था और देर रात करीब 1 बजे मंत्रियों और अफसरों को छुट्टी मिली थी। हालांकि इस बार अधिकारियों को समय को लेकर सतर्क रहने की हिदायत दी गयी है पर सबसे अपेक्षा की गयी है कि वह ठोस मुद्दों पर बात करने में कोई कंजूसी न बरतें।

क्यों अहम है यह प्रेजेंटेशन

दरअसल, इस प्रस्तुतीकरण को इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि इसमें बिजली के तारों का करंट चेक किया जाएगा और यह भी कि बिजली विभाग की असली सेहत है कैसी। बिजली पर सियासत यूपी के लिए नई बात नहीं, पर यह प्रजेंटेशन अपने में अनोखा है क्योंकि इसमें बिजली का झटका लोगों को जोर से लगेगा या नही इसका अंदाजा सरकार को हो जाएगा। वैसे भी 14 अप्रैल को उत्तर प्रदेश सरकार सूबे की बिजली सुधारने के लिए केंद्र सरकार के साथ पावर फॉर ऑल एग्रीमेंट करने जा रही है। साथ ही इससे सरकार को उद्योगों और निवेश की स्थिति का आकलन हो जाएगा। बिजली और निवेश दोनों ही सरकार की प्राथमिकताओं में हैं।

zafar

zafar

Next Story