×

Swachh Sujal Shakti Samman: यूपी की दो महिलाओं को मिला स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित

Swachh Sujal Shakti Samman: उत्तर प्रदेश की दो महिलाओं को स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान से नवाजा जाएगा। इनमें ललितपुर जिले की शारदा देवी और झांसी जिले की गीता देवी हैं।

Network
Newstrack Network
Published on: 26 Feb 2023 5:35 PM GMT (Updated on: 26 Feb 2023 5:42 PM GMT)
Swachh Sujal Shakti Samman
X

File Photo of Sharda Devi and Geeta Devi (Pic: Newstrack)

Swachh Sujal Shakti Samman: स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान के तहत 04 मार्च से अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह दिवस मनाया जाएगा। इस दिन उत्तर प्रदेश की दो महिलाओं को स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान से नवाजा जाएगा। इनमें ललितपुर जिले की शारदा देवी और झांसी जिले की गीता देवी हैं। 04 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इन्हें सम्मानित करेंगे।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), जल जीवन मिशन और राष्ट्रीय जल मिशन/राष्ट्रीय जल संरक्षण की ओर से 'स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान' का आयोजन किया जा रहा है। इसमें उन महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने प्रयासों के तहत स्वच्छ और सुजल गाँव बनाने में योगदान दिया है।

'स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान' देश को स्वच्छ बनाने की दिशा में जमीनी स्तर पर महिलाओं के नेतृत्व और योगदान को लोगों के समक्ष प्रकट करने और स्वीकार करने के लिए है। इस अवसर पर भारत के राष्ट्रपति राष्ट्रीय फ्लैगशिप मिशनों के तहत ओडीएफ प्लस मॉडल गांवों, हर घर जल, जल संरक्षण आदि में असाधारण योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।

महिलाओं को प्रेरित करेगा ये सम्मान

पेयजल और स्वच्छता विभाग (DDWS)स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण चरण II के तहत ओडीएफ प्लस गांवों के निर्माण में असाधारण योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन महिलाओं को प्रेरित करेगा जो अपने गांव को स्वच्छ सुजल गांव बनाने की दिशा में योगदान दे रही हैं। इसके तहत नेतृत्व/प्रबंधन या स्वैच्छिक भूमिकाओं में महिलाओं का नामांकन किया जाएगा। जैसे- सरपंच, स्वच्छाग्रही, महिला एसएचजी के प्रतिनिधि, आशा या आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, वीडब्ल्यूएससी सदस्य या राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकार द्वारा पहचान की गई महिलाएं शामिल होंगी।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story