×

President Kanpur Visit: महाराजा एक्सप्रेस से कानपुर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल-सीएम ने किया स्वागत

President Kanpur Visit: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दिल्ली के सफरदजंग रेलवे स्टेशन से महाराजा एक्सप्रेस से कानपुर के लिए रवाना हो गए हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Dharmendra Singh
Published on: 25 Jun 2021 4:30 PM IST (Updated on: 25 Jun 2021 11:58 PM IST)
President Kanpur Visit: महाराजा एक्सप्रेस से कानपुर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल-सीएम ने किया स्वागत
X

President Kanpur Visit: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार से तीन दिवसीय कानपुर दौरे पर हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद महाराजा एक्सप्रेस से कानपुर पहुंचे। कानपुर रेलवे स्टेशन पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति का स्वागत किया। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सर्किट हाउस पहुंचे। उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद रहे। इसके बाद मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

कानपुर से पहले राष्ट्रपति की ट्रेन रूरा और झींझक स्टेशन पर रुकी थी। झींझक में राष्ट्रपति का जोरदार स्वागत हुआ। प्लेटफार्म पर राष्ट्रपति कोविंद ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया। राष्ट्रपति ने कहा कि मैं साल 2019 से ही अपनी जमीन पर आने के बारे में सोच रहा था अब आया हूं। अपनों के बीच आने की खुशी को मैं चंद शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं। दोस्तों और परिवार से मिलने का जो सुख होता है वह मैं यहां आकर महसूस कर रहा हूं। रूरा में राष्ट्रपति ने कहा कि यहां की जनता के आशीर्वाद से राष्ट्रपति भवन पहुंचा हूं।



राष्ट्रपति की सुरक्षा की वजह से दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर मालगाड़ियों की आवाजाही को रोक दिया गया था। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर अधिकारियों ने तैयारियां पूरी कर ली है। हेलीकॉप्टर से लैंडिंग ट्रायल भी किया गया है। इसके अलावा उन सभी स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है जहां पर राष्ट्रपति जाएंगे।




राष्ट्रपति बनने के बाद कोविंद पहली बार कानपुर में तीन दिन रहेंगे। इस दौरान वह कानपुर देहात में अपने पैतृक गांव परौंख का भी दौरा करेंगे। राष्ट्रपति कोविंद का 26 जून को पूरा दिन व्यस्त है। इस दौरान वह शहर के 50 से ज्यादा लोगों से मिलेंगे। 27 जून को राष्ट्रपति सुबह नौ बजे हेलीकॉप्टर से अपने पैतृक गांव परौंख जाएंगे और अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे।


इसके साथ ही परिजनों, मित्रों, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से मिलेंगे। इसके बाद फिर शाम छह बजे तक राष्ट्रपति फिर से कानपुर स्थित सर्किट हाउस आ जाएंगे और यहां रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद वह 28 जून की सुबह 10 बजे विशेष ट्रेन से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।




Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story