TRENDING TAGS :
पूरी हुई राष्ट्रपति आगमन की तैयारियां, मगर खुश नहीं ग्रामीण, जानें क्यों
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर पूरा कानपुर उत्सुक है। उनके स्वागत की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वैसे तो वो यहां पहले भी आ चुके हैं। मगर राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार ये उनका पहला कानपुर आगमन होगा। महामहिम के आगमन पर जिला प्रशासन
कानपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर पूरा कानपुर उत्सुक था। उनके स्वागत की सभी तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं। मगर अब ग्रामीणों की खुशी मानों खो गई है। वजह है रश्रपति आगमन के मद्देनजर वो हाई सिक्युरिटी, जो लोगों को महामहिम से मिलने तक नहीं देगी।
वैसे तो कोविंद यहां पहले भी आ चुके हैं। मगर राष्ट्रपति बनने के बाद ये उनका पहला कानपुर आगमन होगा। उनके आगमन पर जिला प्रशासन ने जबर्दस्त बंदोबस्त किए हैं। इश्वरी गंज गांव की तो सूरत ही बदल गई। मगर इन सब के बीच ग्रामीणों के लिए बुरी खबर है कि कोविंद की सुरक्षा के मद्देनजर वहां आम आदमी का आना वर्जित है। इंसान तो इंसान वहां किसी जानवर को भी घुसने नहीं दिया जा रहा।
चाहे बदल लो जितनी सरकारें, हम तो ना बदलेंगे: खुली घूसखोर अधिकारी की पोल
जानकारी के मुताबिक ईश्वरीगंज गांव में सिक्युरिटी टाइट कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने सभी आने जाने वाले रास्ते बंद कर दिए हैं। साथ ही हर जगह गार्ड्स तैनात हैं।
पुलिस प्रशासन ने इस काम के लिए 10 एसपी ,15 एडिशनल एसपी ,30 डिप्टी एसपी ,60 इन्स्पेक्टर ,208 सब इन्स्पेक्टर ,15 महिला इन्स्पेक्टर ,600 सिपाही, 5 ट्राफिक इन्स्पेक्टर ,10 ट्राफिक हेड कांस्टेबल ,50 ट्राफिक सिपाही ,50 वाहन काफिले में ,4QRT टीमें, 3 कंपनी पीएसी ,3 कंपनी पैरामिलेट्री फ़ोर्स ,2 कंपनी आरऍफ़ ,1 कंपनी आईटीबीपी को लगाया है l
सायरा ने शेयर किए खुशी के पल, बताया क्यों मुस्कुरा रहे दिलीप कुमार आजकल
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 2 बजकर 15 मिनट पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। लेकिन ग्रामीणों को इस बात का दुख है कि महामहिम उनके गांव आ रहे है और वो ना उन्हें देख पाएंगे ना सुन पाएंगे। किसी की भी बिना पास के कार्यक्रम स्थल में एंट्री नही है l