TRENDING TAGS :
DM इलाहाबाद को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित, दिव्यांगों के लिए किया है सराहनीय काम
लखनऊः दिव्यांगों के कल्याण के लिए बेहतरीन काम करने वाले इलाहाबाद के डीएम संजय कुमार को विज्ञान भवन में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी सम्मानित करेंगे। 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पहली बार यूपी के किसी अफसर को सम्मानित किया जाएगा।
बता दें कि डीएम ने बीते 1 साल में इलाहाबाद के 6500 दिव्यांगों का चयन कर उन को पेंशन के साथ 3000 ट्राई साइकिल, 40 मोटर चालित ट्राई साइकिल, 500 सेंसर छड़ी, कम सुनने वालों को मशीन देने का काम किया है। दिव्यांगों को बांटी गई स्मार्ट छड़ी की खूबी ये है कि वो दिव्यांग के आसपास 2 मीटर की दूरी से ही खतरे को भांप लेती है चाहे जानवर हो या फिर कोई सवारी हो। इससे पहले वाराणसी में भी 3 साल में 10,000 दिव्यांगों का चयन कर ट्राई साइकिल बांटी गई थी।
Next Story