×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

राष्ट्रपति कोविंद पहुंचे लखनऊ, CM योगी और राज्यपाल ने की अगवानी

aman
By aman
Published on: 15 Dec 2017 10:31 AM IST
राष्ट्रपति कोविंद पहुंचे लखनऊ, CM योगी और राज्यपाल ने की अगवानी
X

लखनऊ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार (15 दिसंबर) को राजधानी लखनऊ पहुंचे हैं। हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाइक ने किया। इस दौरान लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया भी वहां मौजूद थीं। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद हैं। पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। एयरपोर्ट से लेकर अंबेडकर विश्वविद्यालय और लालकुआं स्थित बौद्ध विहार कार्यक्रम स्थल तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है।

गौरतलब है कि, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का यह दौरा दो दिवसीय है। अपने उत्तर प्रदेश के दौरे के दौरान राष्ट्रपति कोविंद कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

राष्ट्रपति कोविंद पहुंचे लखनऊ, CM योगी और राज्यपाल ने की अगवानी

चप्पे-चप्पे पर नजर

जिस इलाके से राष्ट्रपति का काफिला गुजरेगा वहां की ऊंची इमारतों पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस रूफ टॉप ड्यूटी लगाई गई है। दोनों कार्यक्रम स्थलों के आस-पास कमांडो निगरानी करेंगे। संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जा रही है। यह जानकारी एसएसपी दीपक कुमार ने दी।

गुरुवार को फ्लीट ने किया था रिहर्सल

इससे पहले गुरुवार (14 दिसंबर) को फ्लीट कमांडर आइपीएस अरविंद सेन यादव की अगुवाई में फ्लीट का रिहर्सल हुआ। फ्लीट के एयरपोर्ट से रवाना होते ही रूट पर लगे ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के वायरलेस पर लोकेशन गूंजने लगी। फ्लीट में मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि शहीदपथ के रास्ते अजरुनगंज बाजार, कटाईपुल, लालबत्ती से एनेक्सी, रॉयल होटल, विधानसभा मार्ग के रास्ते बर्लिगटन, राणा प्रताप चौराहा, लालकुआं से कार्यक्रम स्थल बौद्ध विहार पहुंचे।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story