×

महंगाई की मार: सब्जियों के दाम छूने लगे आसमान, भोजन का बिगड़ा जायका

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम से कराह रही आम जनता को अब सब्जियों के दाम रुला रहे हैं। सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंचने से भोजन का जायका बिगड़ गया है।

Rahul Singh Rajpoot
Written By Rahul Singh RajpootNewstrack Network
Published on: 30 Jun 2021 2:32 PM IST (Updated on: 30 Jun 2021 4:53 PM IST)
महंगाई की मार: सब्जियों के दाम छूने लगे आसमान, भोजन का बिगड़ा जायका
X

फाइल फोटो, सोशल मीडिया

लखनऊ: जून माह में हुई जोरदार बारिश के कारण अब सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंचने लगे हैं। बारिश के कारण हरी सब्जियां बर्बाद हो गई थी, खेतों में पानी भरने से उनके पौधों को नुकसान पहुंचा था। जिससे अब सब्जियों की कीमत में तेजी से इजाफा हो रहा है। आम आदमी पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम से पहले से ही कराह रहा है, ऐसे में सब्जियों के बढ़े दाम ने किचन का बजट बिगाड़ दिया है। हरी सब्जी अब आम लोगों की थाली से गायब होती दिखाई दे रही है। हरी सब्जियों की आवक में आई कमी के कारण थोक रेट में और तेजी आई है। इससे फुटकर रेट भी आसमान पर पहुंच रहे हैं।

आलू, प्याज, टमाटर महंगा

सब्जी में सबसे ज्यादा खाए जाने वाले आलू, प्याज और टमाटर के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। आलू जहां फुटकर में 20 रुपये प्रति किलो बिक रही है तो वहीं प्याज का भाव 35 से 40 रुपये किलो है। टमाटर भी फुटकर मंडी में 40 रुपये किलो बिक रहा है। जबकि भिंडी, करैला, नेनुआ 40 से 60 रुपये, परवल 60 रुपये किलो है। इसी तरह अन्य सब्जियों के भी दाम अधिक हैं। सब्जीै के व्याोपारियों का कहना है कि बारिश से हरी सब्जियों के बर्बाद हो जाने और आवक कम होने से थोक रेट में भी बहुत तेजी है।

सब्जियों के बढ़े दाम

थोक भाव किलो ग्राम

परवल थोक में 30 रुपये

नेनुआ 40 रुपये

टमाटर 20 से 25 रुपये

अरुवी 25 रुपये

करैला 28 से 30 रुपये

भिंडी 30 से 35 रुपये

लौकी 15 से 20 रुपये

कद्दू का रेट भी छह-सात रुपये

चौरा का दाम 15 से 20 रुपये

आलू 16-17 रुपये


सब्जियों के दाम

फुटकर भाव किग्रा

शिमला मिर्च 50-60

टमाटर 35-40

अदरक 60-65

लहसुन 100-110

बैंगन 35-40

परवल देसी 85-90

परवल बाहरी 40-50

प्याज 35-40

करेला 35-40

नेनुआ 50-60

भिंडी 35-40

कटहल 25-30

गोभी 50-60

बोड़ा 75-80

कुदरू 30-35

धनिया 100-120

मिर्चा 20-25

आलू- 15-20


देश के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का दाम

दिल्ली-पेट्रोल 98.81 रुपये और डीजल 89.18 रुपये प्रति लीटर

मुंबई- पेट्रोल 104.90 रुपये और डीजल 96.72 रुपये प्रति लीटर

लखनऊ-पेट्रोल 95.97 रुपये और डीजल 89.59रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़-पेट्रोल 95.03 रुपये और डीजल 88.81 रुपये प्रति लीटर

रांची-पेट्रोल 94.35 रुपये और डीजल 94.12 रुपये प्रति लीटर

भोपाल-पेट्रोल 107.07 रुपये और डीजल 97.93 रुपये प्रति लीटर

पटना-पेट्रोल 100.81 रुपये और डीजल 94.52 रुपये प्रति लीटर

बेंगलुरू-पेट्रोल 102.11 रुपये और डीजल 94.54 रुपये प्रति लीटर

नोएडा-पेट्रोल 96.08 रुपये और डीजल 89.67 रुपये प्रति लीटर

जयपुर-पेट्रोल 105.54 रुपये और डीजल 98.29 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में 100 के पार पहुंचा पेट्रोल

देश में 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और लद्दाख) में पेट्रोल ने 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर लिया है। मेट्रो शहरों में मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है। चेन्नई में जल्द ही ये आंकड़ा पार करने की ओर है।



Rahul Singh Rajpoot

Rahul Singh Rajpoot

Next Story