TRENDING TAGS :
करोड़ी कुर्सी पर नहीं बैठेंगे पीएम मोदी, रविवार की रैली के लिए सादा कुर्सी तैयार
21 नवंबर 2013 को अपनी आगरा की चुनावी रैली में मंच पर मोदी जिस कुर्सी पर बैठे थे, उसकी बोली 5 लाख से शुरू होकर करोड़ों तक तक पहंच गई थी। लेकिन सुर्खियां बटोरने वाली इस कुर्सी को भाजपा पार्षद प्रमोद उपाध्याय ने बेचने से इनकार कर दिया था।
आगरा: भारतीय जनता पार्टी ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी अपने आगरा दौरे में चर्चित 2 करोड़ी कुर्सी पर बैठेंगे या नहीं। रविवार को होने वाली रैली की व्यवस्था देखने वाली भाजपा की स्थानीय इकाई ने बताया कि इस बार पीएम मोदी के लिए एक सादा कुर्सी तैयार हो चुकी है। दरअस्ल, 2013 में चुनाव अभियान के दौरान यहां मोदी जिस कुर्सी पर बैठे थे, लोगों ने उसकी करोड़ों में बोली लगा दी थी।
सादा कुर्सी तैयार
-सवाल उठ रहे थे कि क्या पीएम मोदी इस बार भी उसी करोड़ी कुर्सी पर बैंठेंगे जिस पर वह 2013 में बैठे थे।
-कुर्सी संभाल कर रखने वाले स्थानीय भाजपा नेता प्रमोद उपाध्याय ने बताया कि इस बार पीएम के जिस कुर्सी पर बैठने की संभावना है वह सादा कुर्सी तैयार है।
-प्रमोद के अनुसार सुरक्षा कारणों से एसपीजी ने पुरानी कुर्सी को मंच पर स्थान नहीं देने का फैसला किया है।
-इस बार पीएम के लिए आधा दर्जन कारीगरों ने 6 दिन लगातार दिन रात काम करके यह विशेष कुर्सी तैयार कर दी है।
करोड़ी कुर्सी
-बताते चलें, कि 21 नवंबर 2013 को अपनी आगरा की चुनावी रैली में मंच पर मोदी जिस कुर्सी पर बैठे थे, उसकी बोली 5 लाख से शुरू होकर करोड़ों तक तक पहंच गई थी।
-लेकिन सुर्खियां बटोरने वाली इस कुर्सी को भाजपा पार्षद प्रमोद उपाध्याय ने बेचने से इनकार कर दिया था।
-प्रमोद का कहना है कि सभी को पता था कि मोदी भावी प्रधानमंत्री हैं इसलिए करोड़ों की कीमत लगने के बावजूद उन्होंने कुर्सी नहीं बेची।
-अब 3 साल बाद 20 नवम्बर को मोदी देश के प्रधानमंत्री बनकर एक बार फिर उसी मंच पर आने वाले हैं।
-प्रमोद की इच्छा थी कि इस बार भी पीएम मोदी उसी कुर्सी पर बैठें लेकिन सुरक्षा कारणों से इस बार यह संभव नहीं हो पाया।
-प्रमोद का कहना है कि इस बार भी पीएम मोदी जिस कुर्सी पर बैठेंगे उसे वह सहेज कर रखेंगे।
आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...