TRENDING TAGS :
यूपी में कानून व्यवस्था बिगड़ी तो अफसर होंगे जिम्मेदार: प्रमुख सचिव गृह
मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे ने योजना भवन में सूबे के सभी जिलों के डीएम और एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग की। उनके साथ प्रमुख सचिव गृह, एडीजी लॉ एंड आर्डर भी बैठक में उपस्थित रहे।
लखनऊ: बुलंदशहर में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या के बाद से प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल देर रात उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अफसरों को कड़े निर्देश दिए थे।
इसी कड़ी में आज मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे ने योजना भवन में सूबे के सभी जिलों के डीएम और एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग की।
उनके साथ प्रमुख सचिव गृह, एडीजी लॉ एंड आर्डर भी बैठक में उपस्थित रहे।
मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के सम्बंध में कोई भी ढील बर्दास्त नहीं की जाएगी। लापरवाही बरतने पर अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने अफसरों को अवैध स्लाटर हाउसों को रोकने और 11 दिसम्बर को चुनावो के रिजल्ट आने के मद्देनजर सेंसिटिव एरियाज में पुलिस डिप्लॉय करने के निर्देश जारी किये।
6 दिसबर को सुबह 9 बजे गोमती नगर के सामाजिक परिवर्तन स्थल पर बहुजन समाज पार्टी बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाएगी। इस देखते हुए अफसरों को सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने को भी कहा गया।
ये भी पढ़ें...अफ़सरों को लेकर योगी सरकार कन्फ्यूज़, नकारा बता हटाया, अब डैमेज कंट्रोल को लगाया