×

प्रमुख सचिव ने कहा- अच्छी हैं मशीनें लेकिन हो इनका उपयोग

Admin
Published on: 18 April 2016 12:32 PM IST
प्रमुख सचिव ने कहा- अच्छी हैं मशीनें लेकिन हो इनका उपयोग
X

झांसीप्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अरविंद कुमार रविवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने कहा मशीनें अच्छी हैं लेकिन उनका उपयोग भी होना चाहिए। अस्पताल में हुए एक्सरे रिपोर्ट को देखकर उन्होंने कहा इतने एक्सरे तो एक दिन में होने चहिए थे।

प्रमुख सचिव ने लिया जायजा

-रविवार सुबह लगभग नौ बजे प्रमुख सचिव जिला अस्पताल पहुंचे।

-उन्होंने सबसे पहले निर्माणाधीन बर्न यूनिट की जानकारी ली।

-निर्माण कार्य कब तक पूरा होगा पूछने पर सीएमएस बोले छह महीने और लग जाएंगे।

यह भी पढ़े...अस्पताल प्रशासन ने कसी कमर, नहीं दोहराया जाएगा झलकारी बाई अग्निकांड

-प्रमुख सचिव ने हर्ट सेंटर और सिविल रूम जाकर बिस्तर और मरीजों की जानकारी ली।

-ऑर्थो ओटी में शू कवर मशीन लगवाने के निर्देश दिए और जनरल ओटी का भी जायजा लिया।

-वार्डों में जाकर सफाई व्यवस्था देखी और मरीजों से बातचीत कर उनका हाल भी जाना।

मशीनों का हो उपयोग

डिजिटल एक्सरे मशीन के इंस्टालेशन के बाद से अब तक सिर्फ 65 जांचे ही हुई हैं, जिसे जानकर सचिव बोले इतनी जांच तो एक दिन में हो जानी चहिए थी। अस्पताल में प्रतिदिन तीन से चार सिटी स्कैन होता है, इस पर प्रमुख सचिव भड़क गए। इसी बीच अस्पताल के एक अधिकारी बोले कि मशीनें अच्छी चल रही हैं। तब प्रमुख सचिव ने कहा कि मशीनें अच्छी हैं मगर इनका उपयोग भी तो हो।

यह भी पढ़े...दरियादिल DM को सलाम: अपना ब्लड देकर बचा ली गरीब मरीज की जान

प्रमुख सचिव ने कहा कि फिल्मों की चिंता न करते हुए अधिक से अधिक एक्सरे आदि कराए जाएं। बजट की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान सीएमओ डॉ. विनोद कुमार यादव, सीएमएस डॉ. रमेश चंद्रा मौजूद रहे।



Admin

Admin

Next Story