TRENDING TAGS :
जेलों में जंगलराज: बदायूं जेल में भूख हड़ताल,MP को बुलाने पर अड़े कैदी
बदायूं: यूपी के जेलों में जंगलराज हो गया है। देवरिया जेल में मारपीट के बाद अब बदायूं जेल में कैदी भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। जेल में एक कैदी की जहर से मौत के बाद साथी कैदी भड़क गए हैं। प्रशासन कैदियों को मनाने में जुटा हुआ है। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स बुला ली गई है। कैदी सांसद धर्मेंद्र यादव को बुलाने की मांग पर अड़े हैं।
-जेल सूत्रों के मुताबिक बैरक नंबर 9, 10, 11 और 12 के बंद कैदियों और बंदियों की भूख हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही।
-जेल के अंदर से बाहर तक नौ थानों की पुलिस के साथ डेढ़ सेक्शन पीएसी भी लगाई गई है।
-जेल के अंदर कैदियों में पनप रहे गुस्से और हालातों की जानकारी शासन को भी दी जा रही है।
-मंगलवार को जिन कैदियों की तारीख थी उनकी भी अदालत में पेशी नहीं हो पाई।
यह भी पढ़ें...अब देवरिया जिला जेल में कैदियों का बवाल, SP-ASP सहित 10 घायल
-मंगलवार सुबह नौ बजे एडीएम प्रशासन अशोक श्रीवास्तव पुलिस फोर्स के साथ जेल पहुंचे।
-इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट अजय श्रीवास्तव, सीएमओ, सीजेएम के साथ पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए।
-डीआईजी जेल शशि श्रीवास्तव भी रात से बदायूं में रुकी हुई हैं।
-दोपहर के समय डीएम सीपी त्रिपाठी शेखूपुर विधायक आशीष यादव भी जेल पहुंचे।
-वहीं, जेलर अरविंद पांडेय का कहना है कि अब कैदी मान गए हैं और अब हालात पूरी तरह शांतिपूर्ण है। सभी कैदियों को खाना खिलाया जा रहा है।
क्या है मामला
-डिस्ट्रिक्ट जेल मे हत्या के मामले मे बंद विचाराधीन कैदी यदुनेश की रविवार को देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
-मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला था जिसमें लिखा है कि जेल में उसे पीटा जाता था।
-पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उसकी मौत जहर के सेवन से हुई है।
MLA का साला
-मृतक यदुनेश गुन्नौर सीट से सपा के एमएलए रामखिलाड़ी यादव का साला था।
-मृतक के ताऊ चंद्रकेश ने बताया की मार्च 2014 में संभल जिले के गुन्नौर थाना इलाके के नद्वारी गांव में रहने वाले लालू की हत्या के मामले मे उन्हें और उनके दो भतीजों को जेल लाया गया था।
-जिसमे से एक भतीजे रज्नेश की जमानत हो गई है और उनका दूसरा भतीजा यदुनेश उनके साथ जेल के बैरक नं. 8 मे बंद था।
यह भी पढ़ें...वाराणसी जिला जेल में कैदियों और पुलिस में मारपीट, जेल अधीक्षक को बनाया बंधक
देवरिया में बवाल
-देवरिया जिला जेल में सोमवार को नशे की गोली के विवाद को लेकर कैदियों और पुलिस की झड़प में कई कैदी, एसपी, एएसपी सहित करीब दस लोग घायल हो गए।
-आज सुबह जेल में नशे की गोली को लेकर कैदियों के दो गुटों में झड़प हो गई।
-मामला बढ़ने पर जेल पुलिस ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया तो कैदी और उग्र हो गए।