×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जेल परिसर में कैदियों का हंगामा, जेलर सहित 6 बंदी रक्षक सस्पेंड

sujeetkumar
Published on: 26 March 2017 6:39 PM IST
जेल परिसर में कैदियों का हंगामा, जेलर सहित 6 बंदी रक्षक सस्पेंड
X

फर्रूखाबाद: फतेहगढ़ जिला जेल में रविवार 26 मार्च को कैदियों ने एक बीमार कैदी का इलाज ना होने पर जेल परिसर में हंगामा किया और जेलकर्मियों पर पथराव कर उन्हें घायल कर दिया। इतना ही नहीं उन लोगों ने भंडार गृह को आग के हवाले कर दिया। जेल के अंदर हुए हंगामे से प्रभारी डीएम, सीडीओ, जेल अधीक्षक सहित कई सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उच्चाधिकारियों ने जेलर डीके सिंह सहित 6 बंदी रक्षक सस्पेंड कर दिए गए हैं। इनके साथ ही जेल के चिकित्सक नीरज कुमार का तबादला किया गया है। मामले की जाँच डीआईजी मुख्यालय आरपी सिंह करेंगे, 15 दिन में रिपोर्ट डीआईजी जेल को देनी है।

यह भी पढ़ें...पोस्टर वार: योगी को दिखाया बादशाह, माया-अखिलेश के सामने लिखा- अब सभी अपराधी जेल के अंदर होंगे

भंडार गृह को आग के हवाले किया

-जानकारी के मुताबिक यह घटना रविवार सुबह की है।

-जेल के अंदर एक कैदी का इलाज न होने के कारण गुस्साए कैदियों ने जेल अधीक्षक के सामने विरोध जताया।

-देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और एक हिंसक रूप समाने आ गया।

-कैदियों का गुस्सा इतना बढ़ गया की उन लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया और खाने के भंडार में आग लगा दी।

यह भी पढ़ें...योगी ने कहा- अखिलेश सरकार ने प्रदेश को सिर्फ दंगे दिये, हम दंगाइयों को भेजेंगे जेल

कई पुलिसकर्मी हुए गंभीर रूप से घायल

-जेल में हंगामे की खबर पर प्रभारी डीएम एनपी पांडे वहां पहुंचे, लेकिन तब भी उन कैदियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और प्रभारी डीएम, जेल अधीक्षक राजेश वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी नरेंद्र पांडे सहित कई सुरक्षाकर्मी को घायल कर दिया।

-गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मियों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात

-मीडिया ख़बरों के मुताबिक कैदियों ने फर्रूखाबाद एसपी पर भी पथराव किया है।

-जिन्हें मामली चोटे आई है। जेल परिसर में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें...UP: CM योगी के मंत्री मोहसिन रजा की अपील- अमीर मुस्लिम परिवार छोड़ें हज सब्सिडी

क्या है कैदियों का आरोप

-कैदियों का आरोप है कि जेल चिकित्सक डॉ. नीरज अवैध रूप से वसूली करते थे और वह कैदियों का उचित इलाज भी नहीं करते थे।

-कैदियों की शिकायत पर जेल चिकित्सक को हटा दिया गया है।

यह भी पढ़ें...#AntiRomeoSquads : शादीशुदा युवती की आबरू के पीछे पड़े तीन दबंग

-डीआईजी जेल में हंगामा बढ़ता देख खुद मोर्चा संभाल रहे है।

-वह कैदियों से बातचीत कर मामले को शांत करने में लगे हुए है।

-डीआईजी ने फौरी तौर पर जेलर धर्म पाल सिंह को निलंबित कर दिया है।



\
sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story