×

निजी कंपनी ने बनाई सेना के लिए खास ड्रेस, इसे नहीं भेद सकेंगे मच्छर और कीड़े

यह कपड़ा पूरी तरह मॉस्कीटो प्रूफ है और मच्छरों के साथ महीन कीड़े भी इसे नहीं भेद सकते हैं। कम्पनी ने इस कपड़े से सीट, स्लीपिंग बैग और एक खास सूट तैयार किया है। इस फैब्रिक से बने सूट और सीट को किसी भी मौसम में इस्तेमाल किया जा सकता है।

zafar
Published on: 15 April 2017 8:40 PM IST
निजी कंपनी ने बनाई सेना के लिए खास ड्रेस, इसे नहीं भेद सकेंगे मच्छर और कीड़े
X

निजी कंपनी ने बनाई सेना के लिए खास ड्रेस, इसे नहीं भेद सकेंगे मच्छर और कीड़े

शाहजहांपुर: एक निजी कम्पनी ने सेना के लिए एक ऐसी ड्रेस तैयार की है जिसे पहनने के बाद जंगलों और बीहड़ों में तैनात जवान मच्छरों और दूसरे कीड़ों से सुरक्षित रह सकेंगे। इस ड्रेस का ट्रायल हो चुका है। उम्मीद है कि जल्द ही सैनिकों के लिए इसकी सप्लाई हो सकती है। इसके अलावा इसे आम लोगों के लिए बाजार में लाने की भी योजना है।

सूट देगा सुरक्षा

शाहजहांपुर की जी सर्जिवियर कम्पनी ने विदेश से एक खास फैब्रिक आयात किया है।

यह कपड़ा पूरी तरह मॉस्कीटो प्रूफ है और मच्छरों के साथ महीन कीड़े भी इसे नहीं भेद सकते हैं।

कम्पनी ने इस कपड़े से सीट, स्लीपिंग बैग और एक खास सूट तैयार किया है।

इस फैब्रिक से बने सूट और सीट को किसी भी मौसम में इस्तेमाल किया जा सकता है।

कंपनी के चेयरमैन घनश्याम दास अग्रवाल का कहना है कि सेना और अर्द्धसैनिक बलों के लिए यह सूट बेहद फायदेमंद साबित होगा।

ये जवान सरहद से लेकर नक्सलियों और आतंकियों से लड़ने के लिए कई कई दिनों तक जंगलों और बीहड़ इलाकों में रहते हैं जहां इन्हें मच्छरों से जूझना पड़ता है।

जवानों को मच्छरों के हमले से बचाने लिए ही कम्पनी ने इस खास सूट को तैयार किया है।

मच्छरों से निजात

अग्रवाल ने कहा कि इस सूट की मदद से मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी जानलेवा बीमारियों से बचा जा सकेगा।

जी सर्जिवियर के चेयरमैन ने बताया कि सेना के अधिकारियों के सामने ड्रेस का डेमो हो चुका है और उन्होंने इसे पसंद किया है।

यह आम लोगों के लिए कास कर बच्चों के लिए भी बाजार में उतारी जाएगी।

ड्रेस की कीमत भी कंपनी ने फिक्स कर ली है।

सेना के जवानों के लिए तैयार की गई फुल ड्रेस की कीमत करीब पांच हजार रुपये होगी।

बच्चों के लिए इसकी कीमत 1200 से 1500 तक होगी।

आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...

निजी कंपनी ने बनाई सेना के लिए खास ड्रेस, इसे नहीं भेद सकेंगे मच्छर और कीड़े

निजी कंपनी ने बनाई सेना के लिए खास ड्रेस, इसे नहीं भेद सकेंगे मच्छर और कीड़े

नहीं थम रहा है भू माफिया का काला कारोबार, सरकारी जमीन हड़पने का खेल जारी

निजी कंपनी ने बनाई सेना के लिए खास ड्रेस, इसे नहीं भेद सकेंगे मच्छर और कीड़े

निजी कंपनी ने बनाई सेना के लिए खास ड्रेस, इसे नहीं भेद सकेंगे मच्छर और कीड़े

zafar

zafar

Next Story