×

तो क्या PM मोदी को टक्कर देने के लिए वाराणसी से प्रियंका आयेंगी चुनावी मैदान में?

तो ऐसे में क्या देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी के सबसे बड़े नेता व प्रधानमंत्री के खिलाफ प्रियंका को चुनाव में उतारना कितना बेहतर होगा। कांग्रेस को इसका अंदाजा भी लगाना आवयश्क है। फिलहाल अभी सिर्फ इस बात की अटकलें लगाई जा रही है।

Shivakant Shukla
Published on: 24 Jan 2019 11:33 AM IST
तो क्या PM मोदी को टक्कर देने के लिए वाराणसी से प्रियंका आयेंगी चुनावी मैदान में?
X

वाराणसी: प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में उतरने की खबर ने आगामी लोकसभा चुनाव को और हवा दे दी है। जहां एक तरफ कांग्रेस पार्टी जबरदस्त जोश में नजर आ रही है। तो वहीं अब अब ऐसी अटकलें भी चल रही हैं कि पार्टी प्रियंका को मोदी के खिलाफ वाराणसी से मैदान में उतार सकती है।

बता दें कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर इस दिशा में संकेत भी दिए हैं। 2014 में मोदी के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने इसके लिए राहुल गांधी को प्रस्ताव भेजने की बात कही है।



कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया, 'मोदीजी और अमित शाह ने कहा था, कांग्रेस मुक्त भारत! अब प्रियंका गांधी की उत्तर प्रदेश (पूर्वी) में आने के बाद हम देखेंगे... मुक्त वाराणसी? ... मुक्त गोरखपुर?' राजनीतिक गलियारों में इन दिनों ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि प्रियंका को पूर्वी यूपी की किसी सीट से उतारा जा सकता है। राजनीतिज्ञों का मानना है प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ मुकाबले में उन्हें वाराणसी से पार्टी अपना चेहरा बना सकती है।

तो ऐसे में क्या देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी के सबसे बड़े नेता व प्रधानमंत्री के खिलाफ प्रियंका को चुनाव में उतारना कितना बेहतर होगा। कांग्रेस को इसका अंदाजा भी लगाना आवयश्क है। फिलहाल अभी सिर्फ इस बात की अटकलें लगाई जा रही है।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story