TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Priyanka Gandhi Tweet: गोरखपुर में रैली से पहले प्रियंका का सीएम योगी पर वार, बोलीं- युवाओं को कब मिलेगा रोजगार?

Priyanka Gandhi Tweet: प्रियंका गांधी ने रोजगार को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ढाई साल पहले हुई परीक्षा का अब तक परिणाम घोषित नहीं हुआ ।

Rahul Singh Rajpoot
Written By Rahul Singh RajpootPublished By Chitra Singh
Published on: 31 Oct 2021 10:55 AM IST
Priyanka Gandhi -Yogi Adityanath
X

प्रियंका गांधी-योगी आदित्यनाथ (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

Priyanka Gandhi: गोरखपुर में आज (31 अक्टूबर) रैली से पहले प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर फिर जोरदार हमला बोला है। प्रियंका गांधी ने युवाओं के रोजगार को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ढाई साल पहले हुई परीक्षा का अब तक परिणाम घोषित नहीं हुआ युवा दर-दर भटक रहे मुख्यमंत्री जी आप बताइए परिणाम कब घोषित होगा। प्रियंका गांधी अक्सर योगी सरकार और बीजेपी पर हमला बोलती रहती हैं। यूपी चुनाव के मद्देनजर प्रियंका लगातार युवाओं, किसानों, और महंगाई के मुद्दे पर बीजेपी को घेरने में लगी हुई हैं।

प्रियंका ने ट्वीट कर साधा निशाना

प्रियंका गांधी गोरखपुर जाने से पहले आज सुबह एक ट्वीट (Priyanka Gandhi tweet) किया है जिसमें उन्होंने लिखा 'मुख्यमंत्री जी, UPSSSC द्वारा आयोजित मंडी परिषद की परीक्षा हुए 2.5 साल बीत चुके हैं और परिणाम का नामोनिशान नहीं है। उप्र के युवाओं को सताना बंद कीजिए। मंडी परिषद की परीक्षा देकर परिणाम के लिए 2.5 साल से दर-दर की ठोकरें खा रहे मेहनती युवाओं का परिणाम घोषित करिए।

गोरखपुर में प्रियंका की रैली (Priyanka Gandhi ki rally)

बता दें वाराणसी के बाद आज प्रियंका गांधी सीएम योगी की कर्मभूमि गोरखपुर में रैली करने जा रही हैं। इस रैली से पहले उन्होंने युवाओं के रोजगार का मुद्दा उठाकर योगी सरकार पर निशाना साधा है और अब से थोड़ी देर बाद उन गोरखपुर में हुंकार भरेगी। जाहिर है उनके निशाने पर सीएम योगी और बीजेपी सरकार रहेगी। प्रियंका गांधी बेरोजगारी, किसानों का मुद्दा, महंगाई कानून व्यवस्था के समय तमाम मुद्दे उठाकर बीजेपी को घेरती रहती हैं। उन्हें पता है कि सत्ता विरोधी लहर और इन मुद्दों से जनता के बीच उनकी पैठ मजबूत होगी और यूपी में कांग्रेस की कोई जमीन को वह वापस दिला सकती है।

सात वचन से जनता को रिझाएंगी प्रियंका

गौरतलब है कि यूपी चुनाव से पहले प्रियंका गांधी ने यूपी की जनता से सात प्रतिज्ञा की है। गोरखपुर में आज प्रतिज्ञा रैली में वह एकबार फिर अपनी इन प्रतिज्ञाओं को दोहराएंगी। प्रियंका गांधी युवा, किसान, महिला बेरोजगारी, समेत तमाम मुद्दों को लेकर यूपी के चुनाव में उतरने जा रही हैं और उन्हें भरोसा है कि जनता इस बार उन पर जरूर भरोसा जताएगी।



\
Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story