TRENDING TAGS :
योगी सरकार को चुनौती देने वालो पर हुई रासुका की कार्यवाही
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपराधियों को जेल की सलाखों में रखने की श्रृंखला में मथुरा पुलिस ने एक बड़ा कदम रखते हुए मथुरा के बहुचर्चित सर्राफा हत्याकांड के अभियुक्त पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त की है। मथुरा पुलिस के इस कदम की सर्राफा व्यापारी के परिजनों के साथ साथ व्यापारी वर्ग में खुशी की लहर है।
मथुरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपराधियों को जेल की सलाखों में रखने की श्रृंखला में मथुरा पुलिस ने एक बड़ा कदम रखते हुए मथुरा के बहुचर्चित सर्राफा हत्याकांड के अभियुक्त पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त की है। मथुरा पुलिस के इस कदम की सर्राफा व्यापारी के परिजनों के साथ साथ व्यापारी वर्ग में खुशी की लहर है। लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी इस हत्याकांड की दहशत व्यापारियों में है और कैमरे के सामने आकर बयान देने से बच रहे है।
ये भी देंखे:जेपी नड्डा ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सीएम योगी और कार्यकर्ताओँ के साथ की बैठक
दिल दहलाने वाली सीसीटीवी की यह फुटेज 15 मई 2017 को समय सांय 08.20 बजे की है जब सर्राफा व्यापारी श्री मयंक गोयल की दुकान में घुसकर रंगा बिल्ला गैंग ने चौथ न देने पर दो सर्राफा कारोबारियों की हत्या कर दी थी और लाखों के माल पर हाथ साफ कर पुलिस को खुली चुनौती दे गए थे। इस घटना में दो व्यापारी भी घायल हो गए थे। बदमाशो की इस वारदात से योगी सरकार हिल गयी थी और मथुरा सहित पूरे प्रदेश के सर्राफा व्यापारियों ने विरोध में दुकान बंद रखी थी।
खुद ऊर्जा मंत्री dgp ने पीड़ित परिवार के घर जाकर सांत्वना दी थी और जल्द से जल्द बदमाशो को गिरफ्तार करने का भरोसा जताया था। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुठभेड़ के बाद रंगा बिल्ला को गिरफ्तार किया था और अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का भरोसा दिया था।
ये भी देंखे:World Cup 2019: पाकिस्तान का सेमीफाइनल में जाने का सपना चकनाचूर
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इस मामले में कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिसमे से एक आरोपी की जेल में मौत हो चुकी है। इस मामले में बदमाश कामेश उर्फ चीनी भी शामिल था। शातिर बदमाश कामेश उर्फ चीनी जोकि D-25 रजिस्टर गैंग का सदस्य है, जिसके विरूद्ध थाने पर हत्या व लूट के अनेकों मुकदमें पूर्व में पंजीकृत है अभियुक्त कामेश उर्फ चीनी के विरूद्ध दिनांक 04.07.19 को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियत (NSA) की कार्यवाही की गयी।