×

चर्चा का विषय बनी ये बारात, इस जोड़ी को क्यों देखते रह गए लोग

Charu Khare
Published on: 26 Jun 2018 9:29 AM IST
चर्चा का विषय बनी ये बारात, इस जोड़ी को क्यों देखते रह गए लोग
X

गोरखपुर : शहर के प्रज्ञा नगर कॉलोनी रानीबाग, निकट रूस्तमपुर इलाके में एक बारात काफी चर्चा में हैं। दरअसल, यह शादी किसी सेलेब्रिटी के आने की वजह से नहीं ख़ास बनी बल्कि दूल्हे और दुल्हन की लंबाई ने इस शादी को स्पेशल बना दिया।

बता दें कि दूल्हा महज 36 इंच का है, वहीं दुल्हन की 34 इंच की। दूल्हे का नाम डॉक्टर सुनील कुमार पाठक है जिनके तीन भाई हैं वह भाइयों में सबसे छोटे हैं उनके सभी भाइयों की शादी हो चुकी है।

बौने कद के चलते सुनील ने शादी की उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन फिर एक दिन अचानक उनके घर रिश्ता आ गया पहले उन्हें यकीन नहीं हुआ लेकिन जब पता चला कि लड़की भी उन्हीं की तरह है तो शादी के लिए हामी भर दी वह घड़ी दुल्हन बनने का सपना संजोए बैठे सारिका मिश्रा उम्र 32 वर्ष के जीवन में भी खुशियों की बहार लेकर आई दोनों उल्लासपूर्ण माहौल में एक दूसरे के हो गए इस मौके पर परिजनों और परिचितों ने वर-वधू को आशीर्वाद देखकर उन्हें सुखद वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की।

खजनी क्षेत्र के बिशनपुरा गांव निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक विश्वनाथ पाठक के तीसरे नंबर के पुत्र सुनील संस्कृत में पीएचडी हैं 42 वर्षीय सुनील ज्योतिषाचार्य हैं। योग्यता के पैमाने पर खरे उतरे सुनील की राह में उनका कद बाधा जरूर बनता था।

लेकिन अपनी हिम्मत से वह हमेशा आगे बढ़ने को प्रेरित होते रहे महज 36 इंच (3 फीट )की ऊंचाई वाले सुनील से जब भी कोई शादी की बात करता है वह हंस कर टाल जाते थे पर ईश्वर ने उनका जीवन साथी शायद पहले ही चुन रखा था।



Charu Khare

Charu Khare

Next Story