TRENDING TAGS :
प्रो. विनय कुमार पाठक बने छत्रपति शाहू जी महाराज विवि के नए कुलपति
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक को गुरुवार को राज्यपाल एवं...
लखनऊः डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक को गुरुवार को राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने छत्रपति शाहू जी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय, कानपुर का कुलपति नियुक्त किया है| प्रो पाठक को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर का पूर्ण कालिक कुलपति नियुक्त किया गया है|
26 वर्षों का अध्यापन का अनुभवः
आपको बता दें कि प्रो पाठक को 26 वर्षों का अध्यापन का अनुभव है। साथ ही साथ प्रो पाठक अब तक 06 विश्वविद्यालयों के कुलपति का कार्यभार संभाल चुके हैं। कुलपति के रूप में यह उनका सातवां विश्वविद्यालय होगा।
इससे पूर्व इन विश्वविद्यालय में कुलपति रह चुके हैंः
इससे पूर्व प्रोफेसर पाठक उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी, वर्धमान महावीर मुक्त विश्वविद्यालय कोटा , राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा(अतिरिक्त प्रभार), हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय कानपुर(अतिरिक्त प्रभार), डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्रविधिक विश्वविद्यालय एवं ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ (अतिरिक्त प्रभार) के कुलपति रह चुके हैं| प्रो पाठक ने अपनी नेतृत्व क्षमता से कुलपति रहते हुए छह विश्वविद्यालयों में शोध, नवाचार और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास से गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा को सुनिश्चित करने के सफल प्रयास किये हैं। प्रो पाठक के नेतृत्व क्षमता का परिणाम रहा है कि एकेटीयू द्वारा कोविड – 19 महामारी के नियंत्रण के लिए कोविड-19 स्क्रीनिंग टूल और तकनीक विकसित करने में सफल रहा है|
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।