TRENDING TAGS :
BHU को मिला उसका नया कुलपति, यहां जानें कौन है वो?
प्रोफ़ेसर बालू आनंद को बनारस हिन्दू विश्विद्यालय का नया कुलपति बनाया गया है। इससे पहले वह बाबा साहब आम्बेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी औरंगाबाद के कुलपति थे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इनके नाम पर मुहर लगाते हुए, चार महीने से खाली कुलपति के पद को भर दिया है।
वाराणसी: प्रोफ़ेसर बालू आनंद को बनारस हिन्दू विश्विद्यालय का नया कुलपति बनाया गया है। इससे पहले वह बाबा साहब आम्बेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी औरंगाबाद के कुलपति थे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इनके नाम पर मुहर लगाते हुए, चार महीने से खाली कुलपति के पद को भर दिया है।
स्कूल बने मौत का घर, राजधानी दिल्ली में एक और ‘प्रद्युम्न’ कां
बाबा साहब आम्बेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी पर उपलब्ध प्रोफ़ेसर चोपड़े के बायॉडेटा में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इन्होंने नॉटिंगम यूनिवपर्सिटी इंग्लैंड से पीएचडी की है।
बीते 27 नंवबर को प्रोफ़ेसर जीसी त्रिपाठी का कार्यकाल खत्म होने के बाद से यह पद खाली पड़ा था और कुलसचिव डॉ नीरज त्रिपाठी कुलपति का काम देख रहे थे।
Next Story