×

छात्रा ने प्रोफेसर पर लगाया छेड़खानी का आरोप, 100 डायल पर कॉल कर किया उसे पुलिस के हवाले

By
Published on: 8 April 2017 8:56 AM IST
छात्रा ने प्रोफेसर पर लगाया छेड़खानी का आरोप, 100 डायल पर कॉल कर किया उसे पुलिस के हवाले
X

मुरादाबाद: मुरादाबाद के हिंदू डिग्री कॉलेज में उस समय हंगामा हो गया, जब एक एमए फाइनल की छात्रा ने मनोविज्ञान के प्रोफेसर जफ़र खान पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए 100 डायल कर दिया। छात्रा की कॉल पर पुलिस भी आ गई। पुलिस के पहुचते ही वहां मौजूद अन्य लोग गुस्से में आ गए और प्रोफेसर के साथ मारपीट करने की कोशिश की। लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया और थाने ले आए।

इस दौरान कॉलेज में अफरातफरी मच गई थी। कॉलेज के प्रधानाचार्य एके अग्रवाल का कहना है कि छात्रा द्वारा 100 नंबर पर शिकायत के बाद पुलिस आई है और छेड़खानी के आरोप में उसे थाने ले गए हैं। इस घटना के बाद प्रोफेसर का निलंबन निश्चित है। फिलहाल पीड़िता ने थाने पहुंचकर अपनी तहरीर दे दी है, जिस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल अभी इस मामले में पुलिस का कोई आला अधिकारी नहीं बोल रहा है।

Next Story