×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut News: प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा- ज्ञान और विज्ञान शिक्षक को सफल बनाता है

Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की में कुलपति प्रो0 संगीत शुक्ला (Vice Chancellor Prof. Sangeet Shukla) ने आज कहा कि ज्ञान और विज्ञान शिक्षक को सफल बनाता है।

Sushil Kumar
Published on: 5 Sept 2022 6:49 PM IST
Professor Sangeeta Shukla said - Knowledge and science make a teacher successful
X

मेरठ: प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा- ज्ञान और विज्ञान शिक्षक को सफल बनाता है

Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (Chaudhary Charan Singh University) की में कुलपति प्रो0 संगीत शुक्ला (Vice Chancellor Prof. Sangeet Shukla) ने आज कहा कि ज्ञान और विज्ञान शिक्षक को सफल बनाता है। शिक्षक दिवस (Teacher's day) के मौके पर विवि के अप्लाइड साइंस हॉल में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में कुलपति प्रो0 संगीत शुक्ला ने आगे कहा कि शिक्षक होने पर हमें गर्व होना चाहिए क्योंकि हम सबको मिलकर विश्वविद्यालय में देश को आगे बढ़ाना है । शिक्षक केवल वह नहीं होता जो हमें कक्षा में पढ़ाता है प्रत्येक वह व्यक्ति जिससे हम कुछ ना कुछ सीखते हैं, समझते हैं वह शिक्षक होता है।

उन्होंने कहा कि सदियों से शिक्षक ऐसी भूमिका में रहा है कि वह मार्गदर्शक होने के साथ-साथ अच्छी बुरी बातों से आपको अवगत कराता हैं इसलिए वह सबसे अधिक सम्मान का भी हकदार हैं। उन्होंने आहवान किया कि विश्वविद्यालय का प्रत्येक शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन संयुक्त रूप से करते हुए विश्वविद्यालय को शिखर तक पहुंचाने का प्रयत्न करें।

शिक्षा का उद्देश्य व्यक्ति को व्यावहारिक बनाना है

कार्यक्रम में प्रो0 वाई विमला ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हम जिससे भी कुछ सीखते है वह भी शिक्षक होता है। शिक्षा का मतलब अपने दिमाग में सूचनाओं व जानकारियों को भरना नहीं है, बल्कि उनका सही उपयोग करना ही शिक्षा है। शिक्षा का उद्देश्य व्यक्ति को व्यावहारिक बनाना है, जो शिक्षा व्यावहारिक नहीं है, वह व्यर्थ है। कार्यक्रम की संयोजक प्रो0 बिंदु शर्मा ने सभी का स्वागत किया तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ वंदना ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर नीलू जैन गुप्ता ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव धीरेंद्र कुमार, प्रो0 योगेंद्र सिंह, प्रो0 संजय भारद्वाज सहित विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे


इन शिक्षकों को किया गया सम्मानित

प्रोफेसर राकेश गुप्ता प्रोफेसर वाई विमला प्रोफेसर मृदुल गुप्ता प्रोफेसर हरे कृष्णा प्रोफेसर नवीनचंद्र लोहानी प्रोफेसर प्रोफेसर वीरपाल सिंह प्रोफेसर योगेंद्र सिंह विजय जायसवाल प्रोफेसर एस एस गौरव प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह प्रोफेसर एसके दत्ता प्रोफेसर आर के सोनी ऑफिसर संजय कुमार भारद्वाज प्रोफेसर रूपनारायण प्रोफेसर असलम जमशेद पुरी प्रोफेसर जितेंद्र ढाका प्रोफेसर आराधना गुप्ता प्रोफेसर प्रतिभा त्यागी प्रोफेसर संजीव शर्मा प्रोफेसर संजय कुमार ~प्रोफेसर जगबीर भारद्वाज प्रोफेसर बिंदु शर्मा प्रोफेसर अतवीर सिंह डॉक्टर अंजली मित्तल डॉ एमके जैन।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story