×

महिला दिवस : प्रोग्रेसिव फाउंडेशन ने आयोजित की निबंध प्रतियोगिता

Rishi
Published on: 9 March 2018 10:01 PM IST
महिला दिवस : प्रोग्रेसिव फाउंडेशन ने आयोजित की निबंध प्रतियोगिता
X

लखनऊ : प्रोग्रेसिव फाउंडेशन एक गैर-लाभकारी संगठन है इसका उद्देश्य विकास और अनुसंधान की महत्वपूर्ण चुनौतियों को संबोधित करना है। प्रोग्रेसिव फाउंडेशन सरकारों के साथ नीति स्तर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य और सार्वजनिक शिक्षा पर काम कर रही है। दूसरी ओर टीम जनसंख्या को प्रभावित करने के लिए जमीनी स्तर पर परियोजनाओं को चला रही है और वास्तविक आंकड़ों और सूचनाओं को हासिल करती है और सरकार के समक्ष रखती है।

प्रोग्रेसिव फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सरकारी स्कूलों के बेहतरी के लिए काम कर रही है। हर जिले से चुने हुए विद्यालयों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करना संस्था का लक्ष्य है।

8 मार्च 2018 को प्रोग्रेसिव फाउंडेशन द्वारा बक्शी का तालाब स्थित प्राथमिक विद्यालय, सरैयां में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के पुरस्कार का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर खंड शिक्षा अधिकारी सतीश त्रिपाठी जी मौजूद एवं ग्राम प्रधान राम प्रताप वर्मा रहे एवं सहभागी विद्यालयों के हेड मास्टर , अध्यापिकाएं एवं प्रतिभागी बच्चे भी उपस्थित रहे। प्रोग्रेसिव फाउंडेशन ने पूर्व में इस प्रतियोगिता को कराया था जो की संस्था द्वारा चुने हुए विद्यालयों को आदर्श विद्यालय के रूप में प्रस्तुत करना है।

प्रोग्रेसिव फाउंडेशन ने पूर्व में इस प्रतियोगिता को कराया था। जिसका पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 8 मार्च 2018 को संपन्न हुआ। इस आयोजन को सफल बनाने में संस्था के डायरेक्टर विनोद यादव, कोऑर्डिनेटर वीरेन्द्र आर्या, मोहित अशोक एवं डॉ. नरिंदर कौर का भरपूर सहयोग रहा। इस प्रतियोगिता में बीकेटी ब्लॉक से पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरैयां, बगहा, देवराई कलां, प्राथमिक विद्यालय सरैयां, पहाड़पुर एवं परसऊ ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सतीश त्रिपाठी ने दीप प्रज्वल्लित कर की इसके उपरांत बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की और गीत गाये। निबंध प्रतियोगिता को दो भागों में बांटा गया पहला पूर्व माध्यमिक और दूसरा प्राथमिक विद्यालय जिसमे पूर्व माध्यमिक सरैयां से प्रथम रही नैन्सी, दुसरी बगहा से आरती एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया देवराई कलां की प्राची शुक्ला ने। प्राथमिक विद्यालय से प्रथम रहे पहाड़पुर के दुर्गेश कुमार प्रजापति, दूसरे धरौरा की रुखसार एवं तीसरा स्थान पे परसऊ के मनीष कुमार रहे।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story