×

Meerut News: मेरठ में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी, हाजी तस्लीम की दो करोड़ रुपये की सम्पत्ति जब्त

Meerut News: मेरठ में माफियाओं के खिलाफ जारी कार्रवाई है, मादक पदार्थो की बिक्री के अपराधों में संलिप्त कुख्यात अपराधी हाजी तस्लीम की दो करोड़ रुपये की सम्पत्ति जब्त हुई।

Sushil Kumar
Published on: 2 July 2022 10:53 PM IST
Action against mafia continues in Meerut, property worth two crore rupees of criminal Haji Taslim seized
X

मेरठ: अपराधी हाजी तस्लीम की दो करोड़ रुपये की सम्पत्ति हुई जब्त

Meerut News: शहर के बड़े ड्रग माफिया तस्लीम के खिलाफ पुलिस का कानूनी शिकंजा शनिवार को कड़ा हो गया। मछेरान स्थित तस्लीम के घर पहुंची पुलिस ने आज ड्रग्स माफिया हाजी तस्लीम की मछेरान में मौजूद दो करोड़ रुपये कीमत की तीन दुकानों को पुलिस ने आज 14 (1) की कार्रवाई के तहत कुर्क कर लिया।

भारी पुलिस बल के साथ मछेरान पहुंचकर एएसपी चंद्रकांत मीणा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। रक्षा संपदा कार्यालय की यह संपत्ति बताई जा रही है, जिसे तस्लीम ने किराए पर दिया हुआ था। बता दें कि तस्लीम ड्रग्स के मामले में पहले कई बार जेल जा चुका है। इस दौरान क्षेत्र के लोगों की खासी भीड़ मौजूद रही।

तस्लीम पर करीब 52 मुकदमे दर्ज

एएसपी ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट मेरठ द्वारा वाद संख्या डी 20211152000 धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनिय 1986 सरकार बनाम हाजी तसलीम पुत्र मौहम्मद हफीज थाना रेलवे रोड मेरठ पारित आदेश के अनुपालन में कुर्क किया गया । एसएसपी के अनुसार तस्लीम पर करीब 52 मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि कुछ और अपराधियों की संपत्ति चिन्हित की जा रही है। जल्द 14 (1) का आदेश लेकर उनके खिलाफ भी कार्रवाई शुरू करेगी।

जिला पुलिस प्रवक्ता रोहित सिंह ने आज बताया कि थाना रेलवे रोड मेरठ पर मु0अ0सं0 161/2021 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट का अभियोग पिछले साल २२ दिसम्बर को छह लोंगो जिनके नाम हैं-तसलीम पुत्र मौहम्मद ,श्रीमती नसीम बानो उर्फ हज्जन पत्नी तसलीम ,शाहवाज उर्फ शाबाज पुत्र तसलीम,शादाब पुत्र तसलीम, निजामुद्दीन उर्फ पोनी पुत्र अल्ला दिया,दानिश पुत्र यूसुफ के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था ।


उक्त अभियोग की विवेचना प्रभारी निरीक्षक थाना लालकुर्ती मेरठ द्वारा सम्पादित की जा रही है । उक्त अभियुक्तों में से हाजी तसलीम जेल में निरूद्ध है। जबकि शादाब,निजामुद्दीन व दानिश जमानत पर रिहा हैं तथा श्रीमती नसीम बानो उर्फ हज्जन व शाहबाज उर्फ शाबाज फरार चल रहे है,जिनकी गिरफ्तारी पर 5 -5 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित है ।

मादक पदार्थों की बिक्री कर बड़े पैमाने पर अवैध सम्पत्ति का अर्जन

प्रवक्ता ने बताया कि विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्त तसलीम द्वारा काफी बड़े पैमाने पर तथा लम्बे समय से मादक पदार्थों की बिक्री के अपराध कारित कर बड़े पैमाने पर अवैध सम्पत्ति का अर्जन किया गया है । अभियुक्त तसलीम उपरोक्त द्वारा तीन दुकानें स्थित पुर्वा हाफिज अब्दुल करीम मछेरान थाना सदर बाजार मेरठ कैन्ट बोर्ड एरिया बंगला न0 199 में मुख्य सड़क पर बनी हुई, जिनका क्षेत्रफल 487.5 वर्गफुट है । जिनका बाजार मूल्य लगभग दो करोड़ रुपये है। नशीले पदार्थो की बिक्री का अपराध कारित कर अवैध रूप से अर्जित धन से क्रय किया गया था. बता दें कि इससे पहले पुलिस ने कई बड़े कबाड़ियों के अलावा तस्लीम की संपत्ति कुर्क की थी।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story