×

Agneepath Scheme: अग्निपथ योजना के खिलाफ मेरठ में युवकों का प्रदर्शन, 20 जून को दिल्ली कूच की धमकी

Agneepath Scheme: युवाओं ने कमिश्नर के नाम ज्ञापन दिया है। उन्होंने सरकार को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है और कहा कि अगर फैसला वापस नही लिया गया तो 20 जून को दिल्ली कूच किया जाएगा।

Sushil Kumar
Published on: 16 Jun 2022 2:48 PM IST
Protest against Agneepath scheme
X

अग्निपथ योजना के खिलाफ युवकों का प्रदर्शन

Agneepath Scheme: सरकार के तरफ से सेना मे संविदा पर भर्ती करने के नए कानून का विरोध मेरठ में भी शुरू हो गया है। आज सैकड़ों की संख्या में युवकों की भीड़ कमिश्नर कार्यालय के सामने पहुंची और सड़क पर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। इस दौरान सिविल लाइन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामला संभालने का प्रयास किया । इस दौरान काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा।

20 जून को दिल्ली कूच किया जाएगा

युवाओं ने कमिश्नर के नाम ज्ञापन दिया। वहीं, सरकार को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। कहा कि अगर फैसला वापस नही लिया गया तो 20 जून को दिल्ली कूच किया जाएगा। इसके अलावा हाइवे और एक्सप्रेसवे को जाम करने की चेतावनी भी दी है। युवाओं की संख्या को देखते हुए कमिश्नरी का प्रवेश द्वार भी बंद करना पड़ा। इस मौके पर अभिषेक, सोहन कुमार आदि मौजूद रहे।

भीड़ में शामिल गुस्साये युवाओं का कहना था कि वह साल-साल भर से मेहनत कर रहे हैं और सरकार ने सेना भर्ती की पूरी प्रक्रिया को अपनी मनमर्जी से बदल दिया। युवाओं ने चेतावनी दी कि सेना भर्ती की प्रक्रिया को पुरानी व्यवस्था पर बहाल नहीं किया गया तो वह आत्महत्या कर लेंगे। युवाओं ने कहा की यदि बचत ही करनी है तो विधायक-सांसदों की पेंशन बंद कर दो। देश के भविष्य से खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है।

केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन

दरअसल में केंद्र सरकार ने सेना की तीनो शाखाओं वायु सेना ,नौसेना, थल सेना में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना की शुरू की है। इस योजना के तहत सेना में युवाओं को 4 साल की डिफेंस फोर्स में सेवा देनी होगी। इसी योजना के विरोध में सेना भर्ती के अभ्यर्थियों ने केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने बताया की दौड़ और मेडिकल निकल चुका है, अब ऐसे में 4 साल की सेवा कर दी जाती है।

इन छात्रों ने केंद्र सरकार से मांग की है 16 साल की सेवा बहाल की जाय। छात्रों का कहना है हमलोग इतनी मेहनत से तैयारी कर रहे है और सरकार किस नीति के तहत हम लोगों को चार साल की नौकरी दे रही है। बाकी के समय हमलोग क्या करेंगे। अपने परिजनों की देखभाल कैसे करेंगे?



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story