×

जेएनयू मामला: मुजफ्फरनगर में निकला जुलूस, कहा दोषियों को हो सख्त सजा

Admin
Published on: 19 Feb 2016 11:13 PM IST
जेएनयू मामला: मुजफ्फरनगर में निकला जुलूस, कहा दोषियों को हो सख्त सजा
X

मुज़फ्फरनगर : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में देश विरोधी नारे लगाए जाने पर जहां देश के राजधानी की सियासत गरमा गई है। वहीं देश भर में जगह-जगह देश विरोधी नारे लगाने वाले छात्रों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में भी राष्ट्रीय आर्य क्षत्रिय समाज के सैकड़ों युवाओं ने नारेबाजी की।

muzaffar

पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने पीएम के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारी धर्मेंद्र आर्य ने बताया कि जेएनयू में देश विरोधी हरकतों के बाद जिस तरह से कार्रवाई की जा रही है उससे हम संतुष्ट नहीं हैं। इस मामले में दोषियों को तुरंत सजा दी जाए। यदि वे निर्दोष हैं तो उन्हें मुक्त किया जाए।



Admin

Admin

Next Story