TRENDING TAGS :
पद्मावत के विरोध में सड़कों पर उतरा जनसैलाब, तनाव बढ़ा
संजय लीला भंसाली की फिल्म पदमावत को लेकर उभरा विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूपी में इस फिल्म को बेन करने की मांग और प्रदर्शित होने पर उग्र आंदालन करने की बात करते हुए क्षेत्रिय समाज के साथ साथ दूसरे समाज के लोगों जन सैलाब सड़कों पर उतर पड़ा। सहारनपुर की सड़कों पर उतरे जन सैलाब के कारण तनाव की स्थिति बन गई। इस दौरान पुलि
सहारनपुर: संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर उभरा विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूपी में इस फिल्म को बेन करने की मांग और प्रदर्शित होने पर उग्र आंदालन करने की बात करते हुए क्षेत्रिय समाज के साथ साथ दूसरे समाज के लोगों जन सैलाब सड़कों पर उतर पड़ा। सहारनपुर की सड़कों पर उतरे जन सैलाब के कारण तनाव की स्थिति बन गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों से तीखी नोंकझोंक भी हुई।
पद्मावत के प्रदर्शन पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर क्षेत्रिय समाज के लोगों ने पहले ही आंदोलन की चेतावनी दी थी, जिस पर मंगलवार की दोपहर सहारनपुर जनपद और आसपास के इलाकों से लोग गांधी पार्क में जमा हुए और संजय लीला भंसाली तथा शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस के रुप में कलेक्ट्रेट के लिए कूच किया। बताया जाता है कि घंटाघर चौक पर पुतला दहन करने को लेकर पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच तीखी नोंक झोंक और छीनाछपटी भी हुई।
किसी तरह से पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को संभाला। यहां से सभी प्रदर्शनकारी कोर्ट रोड होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और सिटी मजिस्टेट को ज्ञापन दिया। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में फिल्म पर रोक लगाने की मांग के साथ साथ चेतावनी दी गई कि यदि यूपी में इस फिल्म को प्रदर्शित किया जाता है तो सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पडेगे, साथ ही चेतावनी दी गई कि सिनेमा मालिक अपने रिस्क पर ही इस फिल्म को प्रदर्शित करें, क्योंकि यदि फिल्म प्रदर्शित होती है तो इसके बाद होने वाले नुकसान के लिए सिनेमा मालिक खुद ही जिम्मेदार होंगे।