TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर हंगामा, टोल प्लाजा पर किया कब्जा

Newstrack
Published on: 7 May 2016 6:25 PM IST
हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर हंगामा, टोल प्लाजा पर किया कब्जा
X

नोएडा: पश्चिमी यूपी में हाइकोर्ट की बेंच की स्थापना की मांग को लेकर विविध संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जमकर हंगामा किया। दिल्ली नोएडा डायरेक्ट (डीएनडी) को जाम कर प्रदर्शनकारियों ने टोल प्लाजे पर भी कब्जा कर लिया।

डीएनडी को किया टोल फ्री

-प्रदर्शन में वकील, माक्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी समेत करीब आधा दर्जन संगठन के लोग शामिल थे।

-प्रदर्शनकारी डीएनडी के टोल प्लाजा में घुस गए और बैरीकेट खोलकर डीएनडी को करीब डेढ़ घंटे तक टोल फ्री कर दिया।

-कुछ लोग बैरीकेट पर बैठ गए और नारेबाजी करते हुए हाइकोर्ट बेंच की स्थापना करने की मांग करने लगे।

-एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

लंबे समय से हो रही है मांग

-वेस्टर्न यूपी में हाईकोर्ट की एक खंडपीठ स्थापित करने की मांग लंबे समय से हो रही है।

-शनिवार सुबह करीब 10 बजे सैकड़ों की संख्या में लोग सेक्टर-95 स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल में इकट्ठा हुए।

-इसके बाद वहां से बैनर और नारे लगाते हुए डीएनडी की ओर चल दिए।

-तय कार्यक्रम के तहत करीब साढ़े ग्यारह बजे सैकड़ों की संख्या में पहुंचे वकीलों और संगठन के लोगों ने टोल प्लाजे पर कब्जा कर लिया।

noida-2-final

अधिकारियों के मनाने के बाद माने आंदोलनकारी

-टोल प्लाजे के सभी बैरीकेट उठा दिए गए और टोल फ्री कर दिया गया।

-प्रशासनिक अधिकारियों के हस्ताक्षेप के बाद करीब एक बजे प्रदर्शन समाप्त हुआ।

विभिन्न दलों ने उठाई मांग

हाइकोर्ट के बेंच की मांग को लेकर आंदोलन करनेवालों में वकील, माक्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, मजदूर संगठन (सीटू), किसान सभा, जनवादी नौजवान सभा, कांग्रेस लोकदल जैसे विभिन्न संगठनों के लोग शामिल थे।

पीएम के नाम दिया ज्ञापन

-धरने की अगुवाई कर रहे प्रमेन्द्र भाटी ने पीएम को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट बच्चू सिंह को सौंपा।

-चेतावनी दी गई है कि जब तक मांग पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा।

-अागामी दिनों मे तीव्र जनआंदोलन छेड़ा जाएगा।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story