×

कौशल विकास मिशन के संविदाकर्मियों को नहीं मिल रहा वेतन

संविदाकर्मियों ने अपनी मांग को लेकर कहा कि उन्हें यूपीएसआईसी कानपुर द्वारा चयन कर रखा गया है। वे नियमित कार्य कर रहें है। बावजूद इसके उनका वेतन रोका जाता रहा है। पिछले दस माह से वे अपने वेतन के लिए परेशान हैं। उनका वेतन रुका हुआ है। वेतन को नियमित मिलने की मांग को लेकर वे प्रदर्शन कर रहे हैं।

Harsh Pandey
Published on: 22 Oct 2019 9:33 PM IST
कौशल विकास मिशन के संविदाकर्मियों को नहीं मिल रहा वेतन
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत अलीगंज क्षेत्र में संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संविदाकर्मियों ने परिसर के बाहर मंगलवार को नियमित वेतन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। खबर है कि संविदाकर्मियों को बीते दस माह से वेतन नहीं मिला है।

दरअसल, वेतन की मांग लेकर आज प्रदेश के कोने-कोने से उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के सैकड़ों संविदाकर्मी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पहुंचे।

बताया जा रहा है कि उन्होंने संस्थान में मौजूद अधिकारियों से मिलने का प्रयास किया लेकिन उनकी गैर-मौजूदगी के कारण वे नहीं मिल सके। इसके बाद परिसर के बाहर आकर उन्होंने प्रदर्शन किया।

संविदाकर्मियों ने कहा...

संविदाकर्मियों ने अपनी मांग को लेकर कहा कि उन्हें यूपीएसआईसी कानपुर द्वारा चयन कर रखा गया है। वे नियमित कार्य कर रहें है। बावजूद इसके उनका वेतन रोका जाता रहा है। पिछले दस माह से वे अपने वेतन के लिए परेशान हैं। उनका वेतन रुका हुआ है। वेतन को नियमित मिलने की मांग को लेकर वे प्रदर्शन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सीएम योगी तक उनकी बात पहुंचें, इसके लिए उन्होंने प्रदर्शन किया है। अगर कोई निष्कर्ष नहीं निकलता है तो वे दीपावली से पहले मुख्यमंत्री के चौराहे पर जुटकर अपनी बातों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।



Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story