×

आजम की यूनिवर्सिटी के लिए हुई बर्बरता, खाली कराया घर, छोड़ी आंसू गैस

Admin
Published on: 24 April 2016 10:11 AM GMT
आजम की यूनिवर्सिटी के लिए हुई बर्बरता, खाली कराया घर, छोड़ी आंसू गैस
X

रामपुरः सपा नेता आजम खान से जुड़े जौहर यूनिवर्सिटी के पास सड़क चौड़ीकरण के मामले ने रविवार को हिंसक रूप ले लिया। जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए धरने पर बैठे लोगों को खदेड़ दिया और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष को अरेस्ट कर लिया। इससे गुस्साए लोगों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और घरों में घुस कर लोगों को बाहर निकाल दिया।

क्या है मामला?

-चार दिन पहले जिला प्रशासन ने आलियागंज के कुछ घरों पर बुलडोजर चलवा दिया था।

-प्रशासन आजम खान के विश्वविद्यालय जौहर यूनिवर्सिटी के किनारे सड़क को चौड़ा करना चाहता है।

-इसके विरोध में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हाफिज अब्दुल समर्थकों के साथ भूख हड़ताल पर बैठ गए।

यह भी पढ़ें...VIDEO:आजम ने कहा-लाएंगे ऑर्डिनेंस, राम नाईक बोले- मेरे पास ही आएगा

-बसपा विधायक अली यूयुफ ने पैदल मार्च निकालकर जिला प्रशासन और पुलिस से विरोध दर्ज कराया।

-मामले को तूल पकड़ता देख प्रशासन ने कुछ लोहिया आवास और जमीन देने की पेशकश की।

-भूख हड़ताल पर बैठे लोगों ने इसे नाकाफी बताते हुए नकार दिया।

-रविवार को जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सभी भूख हड़ताल पर बैठे लोगों को खदेड़ दिया।

-वहीं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें...आजम का राजभवन पर निशाना, कहा- उन्हें लोकतंत्र से खेलने का अधिकार नहीं

-इसके बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर जमकर पथराव शुरू कर दिया।

-इसमें कई पुलिस कर्मी और लोग घायल हो गए।

Admin

Admin

Next Story