×

मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी और शिवपाल की मुलाकात, क्या भतीजे का साथ छोड़ेंगे चाचा?

Shivpal Yadav Meet CM Yogi: शिवपाल यादव आज अचानक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके सरकारी आवास पहुंचे, जहां दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई।

Rahul Singh Rajpoot
Report Rahul Singh RajpootPublished By Shreya
Published on: 30 March 2022 9:46 PM IST
मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी और शिवपाल की मुलाकात, क्या भतीजे का साथ छोड़ेंगे चाचा?
X

सीएम योगी और शिवपाल (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Shivpal Yadav Meet CM Yogi: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) आज अचानक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मिलने उनके सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पहुंचे। शिवपाल के मुख्यमंत्री आवास पहुंचने के बाद तमाम तरह की अटकलें शुरू हो गई हैं क्योंकि वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से नाराज बताए जा रहे हैं।

शिवपाल यादव मंगलवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सहयोगियों की हुई बैठक में नहीं पहुंचे थे। अखिलेश यादव ने उन्हें भी आमंत्रित किया था लेकिन वह कल इटावा (Etawah) में थे और आज विधानसभा पहुंचकर विधायक की शपथ भी ग्रहण कर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे। शिवपाल और सीएम योगी के बीच करीब 20 मिनट की मुलाकात हुई। उसके बाद वह मुख्यमंत्री आवास से निकलकर अपने आवास चले गए।

विधायकों की बैठक में नहीं बुलाए जाने से नाराज

बता दें 25 मार्च को सपा के नवनिर्वाचित विधायकों की हुई बैठक (Newly Elected MLAs Meeting) में शिवपाल यादव को नहीं बुलाए जाने से वह नाराज हैं, उन्होंने अपनी नाराजगी जताते हुए अगले कदम के इंतजार की भी बात कही थी। 29 मार्च को फिर जब अखिलेश यादव ने अपने सहयोगियों की बैठक बुलाई तो उसमें शिवपाल नहीं पहुंचे। वह उस वक्त दिल्ली में थे।

उसके बाद वह इटावा आए आज विधानसभा पहुंचे जहां विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उन्हें विधायक पद की शपथ दिलाई। उसके बाद वह योगी से मिलने पहुंच गए जिसके बाद अब सियासी माहौल गर्म है कहा जा रहा है एक बार फिर से शिवपाल यादव और भतीजे अखिलेश यादव के बीच मनमुटाव गहरा गया है। जिसकी वजह से वह अखिलेश की बैठक से किनारा कर रहे हैं।

चाचा भतीजे के बीच टिकट बंटवारे को लेकर मतभेद

इससे पहले खबर आई थी कि ओमप्रकाश राजभर शिवपाल यादव को मनाने में लगे हुए हैं। शिवपाल और राजभर के मुलाकात की भी खबरें आई थी लेकिन यह पुख्ता नहीं हुई। गौरतलब है कि चाचा भतीजे के बीच टिकट बंटवारे को लेकर ही मतभेद था शिवपाल चाह रहे थे उन्हें कम से कम 10 से 12 सीटें अखिलेश दें लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। सिर्फ शिवपाल यादव ही जसवंतनगर से सपा के टिकट पर चुनाव लड़े। अब दोनों के बीच विवाद खुलकर सामने आने लगे हैं। शिवपाल चुनाव के नतीजों के पहले भले ही भतीजे को मुख्यमंत्री बनाने के दावे करते रहे हो लेकिन जब उन्हें सम्मान नहीं मिला तो उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है।

अपर्णा कर चुकी हैं भाजपा ज्वाइन

शिवपाल यादव भले ही अभी अपनी पार्टी और सपा के विधायक हों लेकिन उनके परिवार की बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो चुकी है। वह भी अपनी उपेक्षा को लेकर अखिलेश से नाराज थीं और चुनाव के पहले ही उन्होंने घर की पार्टी का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया था।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story