×

Public Holiday: बल्ले-बल्ले... 10 अप्रैल को सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान, स्कूल-कॉलेज सब रहेंगे बंद, जानें वजह

Public Holiday: 10 अप्रैल को सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया गया है, जिसकी वजह से स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर सब बंद रहेंगे।

Gausiya Bano
Published on: 7 April 2025 4:59 PM IST
public holiday announce on 10 april 2025 due to mahavir jayanti
X

Public Holiday In April: अप्रैल महीने में बच्चों और कर्मचारियों की खूब मौज होने वाली है क्योंकि 10 अप्रैल को सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया गया है। इस दौरान स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर और बैंक बंद रहेंगे। आइये जानते हैं कि सरकार ने 10 अप्रैल को सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा किस वजह से की है।

क्यों है 10 अप्रैल को सार्वजनिक छुट्टी?

10 अप्रैल को महावीर जयंती है। यह त्योहार भारतीय कैलेंडर के चैत्र महीने के 13वें दिन मनाया जाता है। इस बार यह 10 अप्रैल को पड़ रहा है। जिसकी वजह से सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया गया है। माना जाता है कि भगवान महावीर का जन्मदिन जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर की जयंती का प्रतीक है। इस मौके पर यूपी में स्कूल- कॉलेज, बैंक, सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।

अप्रैल महीने में कब-कब होगी छुट्टी?

अप्रैल महीने में रामनवमी का त्योहार बीत गया है, जिसकी छुट्टी भी जा चुकी है। अब आगे 10 अप्रैल को महावीर जयंती की छुट्टी होगी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से जारी छुट्टियों की लिस्ट में 14 अप्रैल और 18 अप्रैल को भी छुट्टी रहेगी। 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे है और इन मोके पर सार्वजनिक छुट्टी रहेगी। यानी अप्रैल महीने में अब 10, 14 और 18 अप्रैल को स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर और बैंक बंद रहेंगे।

ऐसे मिल सकती है लगातार 3-4 छुट्टियां

अप्रैल महीने में अगर आप कही 2-3 दिनों के लिए घूमना चाहते हैं तो पहले से ही इसका प्लान बना लें। 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के मौके पर स्कूल, दफ्तर, बैंक सब बंद रहेंगे। इसके बाद शनिवार और रविवार है। इस तरह से आपको 3 दिन लगातार छुट्टी मिल जाएगी। इसे ध्यान में रखते हुए आप घूमने का प्लान बना सकते हैं। अगर आपको ज्यादा दिन की छुट्टी का प्लान बनाना है तो आप 11 अप्रैल (शुक्रवार) को एक छुट्टी ले सकते हैं। इसके बाद 12 अप्रैल (शनिवार), 13 अप्रैल (रविवार), 14 अप्रैल (डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती की छुट्टी) मिल जाएगी। यानी लगातार 4 दिन की छुट्टी, जिसमें आप घूमने का प्लान बना सकते हैं।

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story