TRENDING TAGS :
पब्लिक स्कूल का फरमान- नहीं पढ़ सकता चाय बेचने वाले का बच्चा
बागपत: pm नरेंद्र मोदी भले ही गर्व से कहें कि वह चाय बेच कर प्रधानमंत्री बने हैं, लेकिन बागपत में एक टैलेंटेड बच्चे को इसलिए स्कूल से निकाल दिया गया कि उसके पिता चाय बेचते हैं। पिछले 2 साल से भटक रहे बच्चे के पेरेंट्स ने अब dm से इसकी शिकायत की है।
तालिबानी रवैया
-बड़ौत तहसील के एक पब्लिक स्कूल का तालिबानी आदेश।
-स्कूल ने कहा- यहां चाय बेचने वाले के बच्चे नहीं पढ़ सकते।
-स्कूल ने 2 साल पहले अरिहंत जैन को बाहर कर दिया, मगर टीसी नहीं दी।
-2 साल से बच्चे के पेरेंट्स स्कूल के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं।
-टीसी न मिलने से बच्चा किसी दूसरे स्कूल में भी ऐडमिशन नहीं ले सका।
-पेरेंट्स का आरोप है कि स्कूल ने टीसी रिलीज करने की फर्जी एंट्री कर ली है।
रिपोर्ट कार्ड में छिपा है अरिहंत का टैलेंट
जांच के आदेश
-तंग आकर अरिहंत के पिता मंगत जैन ने तहसील दिवस की सुनवाई में डीएम से स्कूल की शिकायत की।
-डीएम ने डीआईओएस से मामले की जांच करने को कहा है।
-स्कूल प्रबंधन मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर रहा है