×

उफ्फ: PMO की भी नहीं सुन रहा UP का लोक निर्माण विभाग, 17 साल से भटक रहा पीड़ित

aman
By aman
Published on: 9 April 2017 3:08 PM IST
उफ्फ: PMO की भी नहीं सुन रहा UP का लोक निर्माण विभाग, 17 साल से भटक रहा पीड़ित
X

उफ्फ: PMO की भी नहीं सुन रहा CM कार्यालय, 17 साल से भटक रहा पीड़ित SUDHANSHU SAXENA

लखनऊ: यूपी में अब योगी सरकार का राज चल रहा है। रोज बैठकों और फैसलों की झड़ी लगी हुई है। योगी सरकार का दावा है कि प्रदेश के अंतिम व्‍यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए और हर हाल में पीड़ित और सताए गए लोगों की तुरंत सुनवाई कर उनकी पीड़ा दूर की जाए।

ऐसे में एक ऐसा भी मामला सामने आया है, जिसमें पीड़ित 17 साल से न्‍याय की लड़ाई लड़ रहा है और विभागीय अफसरों से लेकर कोर्ट-कचहरी और यहां तक कि प्रधानमंत्री कार्यालय से भी संपर्क साध चुका है, लेकिन उसकी समस्‍या का समाधान नहीं हो पा रहा है।

पीएमओ का निर्देश ठेंगे पर

हम बात कर रहे हैं प्रदेश के लोक निर्माण विभाग की। जिसमें विभाग के लिए होने वाली करीब डेढ़ दर्जन जूनियर इंजीनियर (जेई) की नियुक्ति में अधिकारियों ने बड़ा खेल किया है। ऐसे में 17 साल से कई कैंडिडेट्स नौकरी की आस में विभाग के अलावा कोर्ट कचहरी के चक्‍कर लगाने को मजबूर हैं। आलम यह है कि कोर्ट के आदेशों के बावजूद विभागीय अधिकारी पीड़ित के साथ न्‍याय करने के बावजूद कोर्ट को गुमराह करने में लगे हैं। ये हाल तब है जब खुद प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा गठित पब्लिक ग्रीवियांस सेल द्वारा दो बार उत्‍तर प्रदेश शासन के अधिकारियों को समस्‍या के समाधान के लिए निर्देशित किया जा चुका है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें क्या है मामला ...

ये है मामला

उपवन कंवल नाम के शख्‍स ने बताया कि 30 साल पहले लोक निर्माण विभाग में हजारों लोगों ने जूनियर इंजीनियर (जेई) के कई पदों पर अप्रेंटिसशिप की थी। अप्रेंटिसशिप के दौरान ही एक शासनादेश जारी हुआ। जिसमें कहा गया कि ऐसे लोग जिन्‍होंने किसी भी सरकारी विभाग में अप्रेंटिसशिप की है, उन्‍हें स्‍थाई नियुक्ति के समय प्राथमिकता दी जाएगी और विभागों में इसके लिए नियुक्तियां भी होंगी। इस शासनादेश के बाद लोक निर्माण विभाग में कई नियुक्तियां की गईं लेकिन किसी भी पद पर अप्रेंटिसशिप करने वाले कैंडिडेट्स को शामिल नहीं किया गया। इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए और साल 1996 में उत्‍तर प्रदेश बेरोजगार डिप्‍लोमा वेलफेयर एसोसिएशन का गठन किया गया। इसी संगठन ने 1998 में एक याचिका हाईकोर्ट में दायर की। तबसे लेकर अब तक सिर्फ विभाग और कोर्ट के चक्‍कर काट रहे हैं।

कैंडिडेट्स ने दायर किए मुकदमे

इसमें लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग और लघु सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव और चीफ इंजीनियर के साथ-साथ लोक सेवा आयोग के सेक्रेटरी को भी पार्टी बनाया गया। इसके बाद कुछ अप्रेंटिसशिप करने वाले कैंडिडेट्स ने अलग से भी नियुक्ति पाने के लिए मुकदमे दायर किए।

नौकरी के योग्य लेकिन आवेदन निरस्त

इस पर सुप्रीम कोर्ट ने 14 मार्च 2001 को लखनऊ हाईकोर्ट को आदेश दिया कि इस मामले से जुड़े सारे मुकदमों की एक साथ सुनवाई करके 3 महीने में निस्‍तारण किया जाए। लखनऊ हाईकोर्ट ने सारे मामले को एक साथ सुनवाई करना शुरू किया और 9 साल बाद इन्‍हें नौकरी के लिए उचित उम्‍मीदवार बताया। इसके बाद जब विभाग में नौकरी के लिए कैंडिडेट्स ने आवेदन किया तो उन्‍हें अधिक उम्र का बताकर विभाग ने आवेदन निरस्‍त कर दिया।

विभाग ने दिया धोखा

ऐसे ही एक कैंडीडेट उपवन कंवल ने बताया कि 1998 से अब तक 17 साल से ज्‍यादा समय से एक नौकरी पाने के लिए चक्‍कर काट रहे हैं। कोर्ट के आदेश के बावजूद विभाग से पीडि़तों को केवल धोखा ही मिला है। जब विभाग ने अधिक उम्र बताकर आवेदन निरस्‍त किया तो हाईकोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की गई। इसमें कोर्ट ने मुकदमेबाजी में लगे समय को आयु में जोड़कर सेवा में लिए जाने का आदेश दिया।

चहेतों को नियुक्ति दी!

इस सुनवाई के दौरान लोक सेवा आयोग लोक निर्माण विभाग में अवर अभियंता के सिविल ट्रेड के पदों पर इंटरव्यू लेने लगा।इस पर कोर्ट ने 16 पद रोक लिए और निस्‍तारण होने तक प्रतीक्षारत कर दिए। इसके बाद सरकार को लोक सेवा आयोग को पत्र लिखकर पीडि़त का इंटरव्यू लेने को कहा। उपवन कंवल का आरोप है कि आयोग में अप्रेंटिसशिप किए हुए करीब 18 कैंडिडेट्स इंटरव्यू देने पहुंचे लेकिन आयोग द्वारा उन्‍हें चयनित न करके अपने चहेतों को नियुक्ति दी। इसके बाद लोक निर्माण के चीफ इंजीनियर द्वारा उन्‍हीं लोगों को मान्‍य कर दिया गया।

अधिकारी नहीं उठा रहे फोन

इस बारे में जब लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर से संपर्क किया गया तो उन्‍होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि आयोग से जो इंजीनियर चयनित होकर आते हैं, उनको ही विभाग मान्‍यता देता है। अगर चयन प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी का आरोप लगाता है तो इसके लिए आयोग ही जिम्‍मेदार होगा।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story